बेलगाम दरोगा पर देहरादून एसएसपी का एक्शन,थाना प्रभारी पुलिस ऑफिस अटैच..

देहरादून जनपद में कई दरोगा- इंस्पेक्टर न सिर्फ़ बेलगाम हो चुके हैं बल्कि अपने क्रियाकलापों से पुलिस विभाग की साख पर बट्टा लगाने में तुले हुए.ताजा मामला थाना रायवाला से जुड़ा है,जहां एक दिन पहले रविवार नाइट ड्यूटी इंचार्ज दरोगा की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी देहरादून ने जांच के आदेश देते हुए आरोपी दरोगा सहित दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया हैं.जबकि रायवाला थाना प्रभारी को पुलिस ऑफिस अटैच कर ट्रेनी आईपीएस को थाना प्रभारी बनाया  है.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून पुलिस लाइंस में बलवा मॉक ड्रिल अभ्यास...फायर ब्रिगेड/घुड़सवार पुलिस/अश्रु गैस टीम/लाठी पार्टी व फायरिंग पार्टी ने किया प्रदर्शन..मॉक ड्रिल के माध्यम से SSP देहरादून ने परखी दून पुलिस की आपातकाल तैयारियां..

जानकारी के अनुसार आरोप है कि बीते 18 जून 2023 रविवार की रात थाना रायवाला में नाईट ड्यूटी इंचार्ज नीरज त्यागी द्वारा शिकायतकर्ता भाजपा नेताओं के साथ मारपीट कर थाने में दरोगा होने की दबंगई दिखाई गई.इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया जिसमें दरोगा की हरकत साफ तौर पर मित्र पुलिस के विपरीत नजर आयी.. आरोप है कि एक लूट के मामले में जब भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविवार रात थाना रायवाला में शिकायत करने पहुंचे तो आरोप हैं कि रात्रि ड्यूटी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर नीरज त्यागी द्वारा उनके साथ मारपीट कर बदसलूकी की. इतना ही नहीं मौके पर पहुँचे भाजपा जिला पंचायत सदस्य के साथ भी दरोगा की दबंगई का मुजायरा नजर आया.हालांकि बाद में पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बाद एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुँवर ने खुद संज्ञान लेते हुए न सिर्फ शिकायतकर्ताओं तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के आदेश दिए. बल्कि आरोपी दरोगा सहित दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर इस पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ  थाना रायवाला प्रभारी कुलदीप पंत को देहरादून एसएसपी कार्यालय अटैच कर ट्रेनी आईपीएस जितेंद्र सिंह मेहरा को अगले 3 महीने तक थाना रायवाला का प्रभारी बनाया हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Well Done: उत्तर भारत में अरबों रुपये की ठगी करने वाले अमरीक गैंग का दून पुलिस ने आखिकार कर दिया सफाया..गैंग का मुख्य इनामी अभियुक्त संजीव भी गिरफ्तार..धरपकड़ के लिए हरियाणा में डेरा डाले हुए थी राजपुर पुलिस..गैंग सरगना बाबा अमरीक सहित गिरोह सभी 08 सदस्य अब सलाख़ों के पीछे..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें