हरिद्वार:दर्ज मुकदमों की जांच में लापरवाही बरतने और विवेचनाओं को लंबे समय तक लटकाने के मामले में राज्य में अपराध कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे ADG,LO डॉ वी. मुरुगेशन के निर्देश पर हरिद्वार के रुड़की कोतवाली में तैनात एक दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.जबकि ज्वालापुर कोतवाली में तैनात दूसरे दारोग़ा के खिलाफ जांच की फाइल खोलने के आदेश दिए गए.बता दें कि 24 फरवरी 2023 से पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित अभियान धोखाधड़ी एवं उद्यापन सम्बन्धी अभियोगों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की सर्किलवार विस्तृत समीक्षा जारी हैं.इसी क्रम में देहरादून के बाद बुद्धवार 3 मई 2023 को राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे ADG डॉ वी.मुरुगेशन ने गढ़वाल आईजी करन सिंह नगन्याल और हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की.समीक्षा के दौरान सभी क्षेत्राधिकारियों ने सर्किलवार उनके क्षेत्र में 1 वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाओं के संबंध में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को तथ्यात्मक रूप से अवगत कराया. साथ ही अपने-अपने सर्किलों में विवेचना कर रहे उपनिरीक्षकों द्वारा अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही की समीक्षा कर उनका विस्तृत ब्यौरा पेश किया.
पीड़ित को देर में न्याय मिलने से न्याय का कोई महत्व नहीं रहता:ADG, LO
ADG LO डॉ0 वी0 मुरुगेशन लंबित मुकदमों की विवेचना समीक्षा के दौरान कहा कि भले ही हरिद्वार पुलिस द्वारा इस अभियान के दौरान अच्छा प्रयास किया गया है. लेकिन इसे और बेहतर किया जा सकता है.ADG ने सभी क्षेत्राधिकारियों (CO)को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि अपने-अपने सर्किल में लंबित पड़ी विवेचनाओं को स्वयं मॉनिटर करें.ना कि अपने ऑफिस के मुंशी के सहारे रहें. जिन विवेचकों की परफॉर्मेंस खराब है,उनकी रिपोर्ट भेजें,और जो अच्छा काम कर रहे हैं उनको प्रोत्साहित करें.ADG ने संबंधित अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा पीड़ित को देर में न्याय मिलने से न्याय का कोई महत्व नहीं रहता. पुलिस का काम है कि पीड़ित व्यक्ति को न्यायालय के माध्यम से न्याय दिलाना जिससे की आमजन का पुलिस पर विश्वास बना रहे.
अभियान फील्ड पर दिखना चाहिए, कागजों पर नहीं:ADG,LO
अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) डॉ वी.मुरुगेशन ने हरिद्वार पुलिस अधीक्षक अपराध /नगर /देहात को निर्देशित किया कि पुलिस मुख्यालय या परिक्षेत्रीय स्तर पर जो भी अभियान चलाये जाते हैं,उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुए अभियान में दिए गए बिंदुओं पर निर्धारित समय के अंदर कार्यवाही करते हुए अभियान को सफल बनाएं.ADG ने कहा अभियान केवल कागजों में नहीं चलना चाहिए.अभियान फील्ड में दिखना भी चाहिए.
कोतवाली रुड़की दारोग़ा निलंबित, ज्वालापुर दारोग़ा के खिलाफ जांच के आदेश
हरिद्वार जनपद के प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान विवेचना में लापरवाही बरतने पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए कोतवाली रुड़की में लगभग 1 वर्ष से प्रचलित धारा 420 के एक केस में उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह को निलंबित किया.जबकि कोतवाली ज्वालापुर में तैनात उप निरीक्षक वाजिंदर सिंह की प्रारंभिक जांच खोलने के लिए SSP हरिद्वार अजय सिंह को निर्देशित किया.
धोखाधड़ी व रंगदारी के 470 मामलों में से 273 के निस्तारण
हरिद्वार पुलिस के मुताबिक पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान धोखाधड़ी एवं रंगदारी के 470 अभियोगों में से 273 अभियोगों का निस्तारण किया गया है.साथ ही 174 अभियुक्तों को 41 सीआरपीसी का नोटिस व 78 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं. जबकि 13 अभियुक्तों द्वारा सरेण्ड़र किया गया. शेष 197 अभियोगों में विवेचना प्रचलित है.