बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा रोकने का निर्णय आखिरकार सही साबित हुआ,बुद्धवार शाम केदार घाटी के कुबेर ग्लेशियर के पास आया खतरनाक एवलांच. यात्रा मार्ग हुआ अवरुद्ध. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर DGP तीन दिनों से घाटी में डटे.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम के बदमिजाजी के कारण लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते केदारनाथ घाटी में 3 मई 2023 बुद्धवार को एहतियातन यात्रा रोकने का निर्णय आखिरकार सही साबित हुआ.क्योंकि खराब मौसम के चलते बुद्धवार शाम लगभग 5:30 केदारनाथ घाटी से सटे कुबेर ग्लेशियर के पास खतरनाक बर्फीले एवलांच आने से यात्रा मार्ग दोनों ओर से अवरुद्ध हो गया.अच्छी बात ये रही कि उस दौरान वहां न कोई  आवागमन था और ना ही कोई मौजूद वहाँ था. हालांकि कुछ लोग इसके बावजूद भी इस इलाके से आते दिखे जिन्हें पुलिस सुरक्षाकर्मियों ने पुरजोर तरीके से शोर-शराबा कर एवलॉच स्थल से दूर कराया. ऐसे में 3 मई को यात्रा रदद् कराने का निर्णय एवलांच को देख सही साबित हुआ.

यह भी पढ़ें 👉  सेलाकुई स्थित ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने उड़ाया लाखों का माल…गैस कटर से कटिंग कर वारदात को दिया अंजाम..पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी.. 

बता दें कि केदारनाथ क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बर्फबारी को देखते हुए श्रद्धालुओं की जानमाल सुरक्षा के मद्देनजर आज 3 मई के लिए यात्रा को रोका गया था.लेकिन एहतियातन यदि यात्रा को रोका नहीं गया होता तो बुद्धवार शाम आए बर्फीले एवलांच के समययात्रियों के आवागमन के कारण कोई भी बड़ी जनहानि होने की संभावना थी. ऐसे में गनीमत रहा की मौसम विभाग के चेतावनी के चलते 3 मई 2023 को खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा रोकी गई..

यह भी पढ़ें 👉  मुन्नाभाई को दून पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार..SSC की MTS की परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को भेजने वाला अभियुक्त 08 माह से चल रहा था फरार…

यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 3 दिन से DGP खुद केदारघाटी में डटे

वही दूसरी तरफ यात्रियों और श्रद्धालुओं की जान माल की सुरक्षा के मद्देनजर पिछले 3 दिनों से पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार खुद मोर्चा संभाल कर केदारघाटी में अपने फोर्स के साथ एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटे हैं.इतना ही नहीं बर्फबारी और खराब मौसम के मिजाज को देखते हुए DGP लगातार देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को News प्लेटफार्म और सोशल मीडिया के माध्यम बर्फबारी के दौरान केदारघाटी यात्रा स्थगित करने की सलाह श्रद्धालुओं को देते नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती:अतिक्रमण के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई का जायजा लेने स्वयं ग्राउण्ड पर उतरे एसएसपी  देहरादून..अतिक्रमण-कारियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी रखने के निर्देश…

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें