AIMS अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर 36 लाख रुपये हड़प धोखाधड़ी करने वाले इनामी अपराधी को दून पुलिस दिल्ली से दबोचा….पिछले डेड साल से चल रहा था फ़रार..

देहरादून: ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में नौकरी लगने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए हड़पकर धोखाधड़ी करने वाले अपराधी को आखिरकार दून पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है..10 हजार का इनामी अभियुक्त वीरेंद्र गौतम 2022 में मुकदमा दर्ज होने के उपरांत पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था.. पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए अभियुक्त ने 2022 में देहरादून निवासी व्यक्ति को ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने नाम पर 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था..

 एसएसपी देहरादून द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम किया गया था घोषित..

  थाना डोईवाला पुलिस के अनुसार 16 सितंबर 2022 को शिकायत पक्ष सुनील शर्मा पुत्र भीम दत्त शर्मा निवासी नेवी पो0 सहिया थाना कालसी देहरादून ने लिखित तहरीर दी..तहरीर में बताया गया कि अभियुक्त विरेन्द्र गौतम द्वारा शिकायतकर्ता व अन्य लोगों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश मे नौकरी लगाने के नाम पर 36 लाख रूपये घोखाघडी से ठग लिये गए..ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना डोईवाला में धारा  420/120B IPC बनाम विरेन्द्र गौतम आदि पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया.. मुकदमा दर्ज होने के उपरांत से अभियुक्त विरेन्द्र गौतम पुत्र चन्द्र सिहं गौतम निवासी आईआरडीई कालोनी गेट,ओखला सुन्दरवाला रायपुर देहरादून पिछले डेढ वर्ष से फरार चल रहा था.. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे,लेकिन अभियुक्त लगातार अपने ठिकाने बदल कर अपनी गिरफ्तारी से बचते हुये लगातार फरार चल रहा था.इसी क्रम में अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर  एसएसपी देहरादून द्वारा  10000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया था..

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी ने मंच से मुख्यमंत्री धामी को " मित्र"कहकर किया सम्बोधित।जमकर की तारीफ,युवा और ऊर्जावान है धामी। देखिये वीडियो...

लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत इनामी व वांटेड अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान आया फरार ठग गिरफ्त में..

इधर लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को वाछिंत/इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं. उक्त निर्देशो के क्रम मे  SOG देहरादून की टीम द्वारा कोतवाली डोईवाला से वांटेड चल रहे अभियुक्त विरेन्द्र गौतम के सम्बन्ध में सर्विलान्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गयी तो अभियुक्त के वर्तमान मे तिहाड गाँव दिल्ली में कही छुपा हैं.. इसी जानकारी के आधार तत्काल टीम द्वारा दिल्ली तिहाड गांव पँहुच कर गोपनीय रुप से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये 05 मार्च.2024 को तिहाड गाँव दिल्ली से अभियुक्त को  गिरफ्तार किया गया…

यह भी पढ़ें 👉  रिलायंस ज्वैलरी डकैती प्रकरण में दून पुलिस की बडी सफलता..घटना में शामिल 02 लाख के ईनामी मुख्य अभियुक्त प्रिंस कुमार को ट्रांजिट रिमाण्ड पर देहरादून लाया गया... अभियुक्त बिहार जेल से संचालित गिरोह का मुख्य सदस्य...कुख्यात प्रिंस पर हत्या,डकैती,लूट,कोर्ट परिसर में पुलिस पर जानलेवा हमला जैसे गम्भीर अपराधों का संगीन इतिहास...

 गिरफ्तार अभियुक्त :

विरेन्द्र गौतम पुत्र चन्द्र सिहं गौतम निवासी आईआरडीई कालोनी गेट, ओखला सुन्दरवाला, थाना रायपुर, देहरादून..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें