अलर्ट: 24 घंटे में 59 नए कोरोना मामले , उत्तराखंड में आंकड़ो ने पकड़ी रफ्तार. अब हो जाएं सावधान….

देहरादून
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले प्रदेश में संकट की स्थिति पैदा कर रहा है आज 24 घंटे में 50 नौ नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है ।साथ ही ,राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 4 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं राज्य के 8 जनपदों में आज कोरोना वायरस के 59 नये मामले सामने आए है।राज्य में आज कोरोना के कुल 59 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344940 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 331059 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 59 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें 👉  चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन VIP ड्यूटी में मस्त..मुश्किल वक्त में वनकर्मियों व विभाग से मुंह फेरा..CWLW डॉ सिन्हा की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में…

आज 24 घंटे में जिलों से मिले ये कोरोना के आँकड़े .

देहरादून जिले से 25
हरिद्वार से 07
, नैनीताल जिले से 12,
उधमसिंह नगर से 09 ,
पौडी से 0,
टिहरी से 0,
चंपावत से 0 ,
पिथौरागढ़ से 02
, अल्मोड़ा 0,
बागेश्वर से 02
, चमोली से 01
, रुद्रप्रयाग से 0,
उत्तरकाशी से 01
सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: सुद्धोवाला जेल में कैदीयों को स्वरोजगार से जोड़ने की एक और अभिनय पहल.अब ब्रांडेड कंपनियों की Shirt बनाने की ट्रेंनिग..हमारा मक़सद कैदियों को अपराध की दुनियां से बाहर लाकर,श्रम करके बेहतर आजीविका चलाने के लिए प्रेरित करना : पवन कोठारी,जेलर

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344940 मरीजों में से 331059 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6199 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7417 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 255 है। इधर रिकवरी रेट 95.98 प्रतिशत पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून जनपद के कई चौकी प्रभारियों के तबादले… देर रात एसएसपी ने जारी किये आदेश..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें