अलर्ट: मतगणना के दिन परेशान कर सकता है मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान. *इन जिलों में है बारिश,बर्फबारी की संभावना।।*

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। 10 मार्च को पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में दो दिन मौसम बदला रहने की संभावना जताई है। ऐसे में तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की जा सकती है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर इलाकों में चटख धूप खिल रही है। जिससे पारा भी चढ़ने लगा है। मैदानी इलाकों में दोपहर में धूप चुभने लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुन्नाभाई को दून पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार..SSC की MTS की परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को भेजने वाला अभियुक्त 08 माह से चल रहा था फरार…

हालांकि, पहाड़ों में हल्के बादलों के बीच हवाएं चलने से सुबह-शाम ठिठुरन महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड में 10 मार्च को चुनावी नतीजे आने हैं। लेकिन कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मतगणना के दिन बारिश और बर्फ़बारी परेशान कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  Good News:धामी सरकार का होनहार युवाओं को रोजगार का तोहफ़ा,पुलिस में 1425 नियुक्ति पत्र प्रदान कर दी शुभकामनाएं,पुलिस के शेष 1550 रिक्त पदों पर शीघ्र प्रारम्भ होगी भर्ती:CM

जिसके चलते कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। इस बीच पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में गिरावट की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून का और  मानवीय परिचय: इलाज़ के लिए तडफ़ रही 01 साल की घायल बच्ची का संज्ञान लेकर SSP देहरादून ने हायर मेडिकल अस्पताल में समय रहते उपचार की व्यवस्था उपलब्ध कराई…बदमाशों के लिये काल,तो आमजन के लिये मित्रता का हाथ भी...

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें