देहरादून: थाना क्लेमेंनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राफिक एरा संस्थान में अध्ययनरत छात्रों के दो गुटों के बीच सरेआम सड़कों पर गुंडई दिखा मारपीट में मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ा शिकंजा कसा है.जानलेवा तरीक़े से मारपीट घटना वाले वायरल वीडियो का अवलोकन करते हुए अराजकता की हदें पार करने वाले छात्रों को चिन्हित कर न सिर्फ़ उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, बल्कि उनको हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.इतना ही नहीं दूसरी तरफ जब गुरुवार को देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने इस मामले को लेकर ग्राफिक एरा संस्थान के प्रबंधन से बातचीत की तो कॉलेज प्रबंधन ने आरोपित छात्र को शिक्षण संस्थान से बाहर करते हुए हैं उन्हें Rusticate (निलबिंत )कर दिया है. वही कॉलेज प्रबंधन ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि संस्थान में पढ़ने वाले किसी भी छात्र द्वारा की गई ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. कॉलेज प्रबंधन ने साफ कहा कि अराजकता फैला मारपीट और गुंडई करने वाले स्टूडेंट के लिए कॉलेज में कोई जगह नहीं हैं.
मारपीट की घटना में संलिप्त अन्य अराजक तत्वों को भी चिन्हित किया जा रहा:पुलिस
पुलिस के अनुसार इस मामले में मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त करते हुए उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वही घटना में संलिप्त कुछ संदिग्ध युवकों को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.साथ ही मारपीट की घटना से संबंधित वीडियो का गहनता से अवलोकन करते हुए घटना में संलिप्त अन्य अराजक तत्वों को भी चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है.वही सरेआम सड़कों पर गुंडागर्दी घटना में प्रयुक्त दोनों वाहनों को बरामद कर सीज किया गया है.दूसरी तरफ मारपीट की घटना में ग्राफ़िक एरा संस्थान के एक छात्र का नाम मुख्य रूप से प्रकाश में आया हैं.ऐसे में बात का इसका संज्ञान लेते हुए जब एसएसपी देहरादून ने स्वयं ग्राफ़िक एरा के प्रशासनिक अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की तो सम्बंधित छात्र को ग्राफ़िक एरा प्रबंधन द्वारा तत्काल ही संस्थान से निलंबित करने का एक्शन लिया गया.
देहरादून में अराजकता फैला माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा:SSP
वहीं इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए एक बार फिर देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थान पर इस प्रकार की घटना कारित कर माहौल खराब करने वाले लोगों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
बता दें कि 11 अप्रैल 2023 की रात क्लेमेंनटाउन क्षेत्र में ग्राफिक एरा शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले दो छात्र गुटों के बीच सड़क पर गुंडई दिखाते हुए एक दूसरे पर जानलेवा तरीके से मारपीट का मामला सामने आया था. इस मामले में समय रहते पुलिसियां कार्रवाई न करने और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी सही से न देने के कारण क्लेमेंनटाउन थाना प्रभारी सहित एक दरोगा को गुरुवार निलंबित भी कर दिया है.