अराजकता: विधायक उमेश और चैंपियन विवाद ने सरेआम गुंडई दिखा अराजकता हदें पार की.. विधायक के समर्थकों ने पुलिस बल पर जबरदस्त तरिके से किया पथराव.. कई पुलिस कर्मी घायल !..

हरिद्वार देहरादून: बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन और खानपुर (हरिद्वार) निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का तनावपूर्ण विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जेल जाने के बाद जहाँ चैंपियन के समर्थन में जहाँ गुर्जर समाज ने महापंचायत बुलाई..उसके जवाब में दूसरी तरफ शुक्रवार को विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने भी खानपुर (हरिद्वार) में महापंचायत का ऐलान किया.इसी पंचायत में शामिल होने जब निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शुक्रवार देहरादून से हरिद्वार के खानपुर निकले,तो उन्हें डोईवाला टोल नाके पर ऐतिहात के तौर पर पुलिस ने रोक लिया गया. मामला बिगड़ता देख पुलिस द्वारा विधायक को हिरासत में लिया.इसका परिणाम ये हुआ कि खानपुर में विधायक के समर्थकों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया.ईंट-पत्थरों की बरसात से कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की जानकारी है.ऐसे में चिर प्रतिद्वंद्वी विधायक उमेश और चेम्पियन का मामला अब प्रदेश में शांति का माहौल ख़राब कर कानून व्यवस्था बिगाड़ता नज़र आ रहा हैं !..

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: नगर निगम की भूमि सौदेबाजी कर लाखों रुपये हड़पनें वाले पार्षद पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज..पूर्व में भी कई थानों में धोखाधड़ी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज..

जानकारी के अनुसार कुँवर प्रणब सिंह चैंपियन से विवाद के चलते निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने शुक्रवार को इस मामले में महापंचायत बुलाई गई.हालांकि जैसे ही देहरादून पुलिस को इसकी सूचना मिली तो देहरादून से हरिद्वार खानपुर जा रहे विधायक उमेश कुमार को पुलिस टीम ने ऐतिहातन कार्रवाई करते हुए डोईवाला टोल नाके पर रोक हिरासत में ले लिया. उधर महापंचायत को लेकर भारी संख्या में भीड़ खानपुर में एकत्र हो गई. ऐसे में उग्र भीड़ को रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस ने जैसे ही हल्के बल से प्रयास किया,वैसे ही आरोप हैं कि विधायक के समर्थकों ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव कर दिया. बताया जा रहा हैं इस जबरजस्त पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं.. ऐसे विधायक उमेश समर्थकों की ओर से पुलिस पर पथराव से चैंपियन और उमेश कुमार के बीच छिड़ा तनावपूर्ण विवाद अब और तूल पकड़ता नजर आ रहा हैं.जानकारी के अनुसार हरिद्वार के खानपुर के गोवर्धनपुर क्षेत्र में उमेश कुमार के समर्थकों ने पुलिस पर पत्थर और ईंट से हमला कर सरेआम गुंडई दिखाते हुए अराजकता की हदें पार कर दी.. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि शांत वादियों वाला उत्तराखंड कैसे दो चिर प्रतिद्वंद्वी पक्षों की लड़ाई में अशांत नजर आ रहा है. समय रहते शासन-प्रशासन ने इस पर प्रभावी कार्रवाई न की तो आगे ऐसी ही अराजकता देखने को मिल सकती है !..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून एसएसपी ने 5 पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड...

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें