जनपद के सभी थानों/कार्यालयों/पुलिस लाइन /ट्रेनिंग के सभी फोर्स ने लिया ड्रिल में प्रतिभाग
प्रदर्शन कारियों ने पुलिस लाइन को घेरा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ा..
प्रातः कालीन परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को कराया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास..
अभ्यास में एक्सपायर्ड अश्रु गैस का किया गया इस्तेमाल..
देहरादून: किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए देहरादून पुलिस की क्या तैयारी है इसको लेकर एसपी के नेतृत्व में देहरादून पुलिस लाइन में बलवा मॉक ड्रिल आयोजित की गई.. इस दौरान एक्सपायरी डेट के नकली आंसू गैस छोड़कर इमरजेंसी स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया.इस मॉक ड्रिल में जनपद के सभी थानों/कार्यालयों/पुलिस लाइन /ट्रेनिंग के सभी फोर्स ने प्रतिभाग किया..पुलिसिंग के इस अभ्यास में प्रदर्शन कारियों ने पुलिस लाइन को घेरा और फिर पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ा..
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि विगत दिनों प्रेम नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई क्लोरीन गैस रिसाव की घटना की दृष्टिगत जहरीली गैस रिसाव की घटना पर राहत एवं बचाव कार्य के दौरान स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सफलता पूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का अभ्यास किया गया..इस अभ्यास में प्रयुक्त गैस पूर्ण रूप से है सुरक्षित, जिससे अभ्यास में प्रतिभाग कर रहे पुलिसकर्मी व अन्य किसी को भी किसी प्रकार की हानि पहुँचने की संभावना नहीं थी..