सावधान: अगले 24 घंटे भारी बारिश पूर्वानुमान के चलते नदी-नाले किनारें व पिकनिक स्पॉट वालों से SSP देहरादून की अपील..अलर्ट रहें..त्वरित सहायता के लिए डायल करें-112..पेट्रोलिंग कर लाउडस्पीकर से दून पुलिस ने किया लोगों को जागरूक..

देहरादून: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत अगले 24 घंटे देहरादून सहित अन्य स्थानों पर भारी बारिश व खराब मौसम का अलर्ट जारी किया गया हैं. ऐसे में देहरादून जनपद के अंतर्गत नदी नालों व पहाड़ी क्षेत्र जैसे संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों से देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने अपील जारी कर अलर्ट रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकाल स्थिति में डायल 112 पर सहायता के लिए फोन करें, ताकि समय रहते दून पुलिस कार्रवाई कर सकें. इतना ही नहीं एतिहातन एसएसपी के दिशा निर्देशानुसार जनपद के सभी थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा नदी-नालों व संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों तक पेट्रोलिंग कर लाउडस्पीकर के जरिए भारी बारिश वाले मौसम के अलर्ट के बारे में जागरूक कर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई हैं..इसके साथ पिकनिक जैसे अन्य विषयों के लिए नदियों में न जाने की हिदायत भी स्थानीय लोगों व पर्यटकों को दी गई हैं..ताकि कोई घटना न हो.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून SSP की दूरदर्शिता से चक्रव्यूह में फंसा 01 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर..अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई 08 लाख  कीमत की 10 मोटर बाइकें बरामद..आदतन आपराधिक घटनाओं में लिप्त लोगों के खिलाफ़ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर जनपद से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा :- एसएसपी देहरादून

बाईट:अजय सिंह,एसएसपी, देहरादून..

कोई अप्रिय घटना न हो,इसको लेकर अनाउंसमेंट के जरिए जागरूकता..

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों के साथ जनपद देहरादून में अगले 24 घण्टें भारी बारिश की आशंका जताई गई है..ऐसे में नदी-नाले किनारे रहने वालों और पिकनिक स्पॉट जाने वालों की सेफ़्टी के लिए अलर्ट जारी कर पुलिस टीमों द्वारा गस्त लगाकर कर सतर्क किया जा रहा हैं. ताकि कोई अप्रिय घटना न हो..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में गाड़ियों के वर्कशॉप में आग लगने से हड़कंप..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें