सावधान:इस नामी दूध कंपनी का ये ब्रांड फ़ेल,FDA की ओर से कंपनी पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई..

देहरादून: उत्तराखंड में सबसे अधिक प्रचलित आंचल दूध निर्माता कंपनी के एक दूध ब्रांड में मेलामाइन की मात्रा अधिक होने की पुष्टि हुई हैं !..इस कारण FDA द्वारा कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में शुरू की गई है.इसके लिए निर्माता कंपनी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत वाद दर्ज किए जाने की स्वीकृति को लेकर उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा औषधि आयुक्त (प्रशासन) को पत्रावली प्रेषित की गई है.अनुमति मिलने उपरांत खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत आँचल कंपनी निर्माता के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा सकती हैं. 

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC 2021 पेपर लीक प्रकरण,184 नकलचियों की सूची जारी.

नोटिस के बावजूद कंपनी का कोई जवाब नहीं:FDA

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी.सी. जोशी के मुताबिक जनवरी 2023 मे आंचल डेयरी प्लांट से दूध के 9 सेंपल क्वालिटी जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजे गए थे.हालांकि इनमें से 8 दूध के सेंपल सही पाए गए.लेकिन आंचल Gold Brand पैक्ट दूध के सेंपल में 0.08 PPM (Part Per Million) मेलामाइन अधिक होने की पुष्टि पाई गई.दरसल फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड एडिटिव रेगुलेशन 2011 के तहत दूध में 2.50 पीपीएम तक लिमिट परमिटेड है.लेकिन लैब रिपोर्ट में आंचल गोल्ड ब्रांड पैक्ट दूध में 2.58 PPM पाई गई हैं.ऐसे में लैब रिपोर्ट के आधार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कंपनी को नोटिस भेजा गया था. लेकिन 30 दिन की अवधि पूर्ण होने के बावजूद कंपनी द्वारा इस विषय मे कोई जवाब या अपील प्रस्तुत नहीं की गई.ऐसे में सम्बंधित कंपनी के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार वाद दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाला अपराधी मुठभेड में हुआ घायल,पुलिस ने किया गिरफ्तार… संपत्ति के लालच में अपने पिता की भी कर चुका हैं हत्या..SSP देहरादून द्वारा पूरे घटनाक्रम सहित पुलिस कार्यवाही की लगातार DGP को दी जा रही थी जानकारी..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें