Big-Big News:CM उत्तराखंड के सख्त धर्मान्तरण कानून का बड़ा असर.. धर्मान्तरण के एक प्रकरण में दून पुलिस ने आंतकी मॉड्यूल का किया पर्दाफ़ाश..गिरफ्तार अयान जावेद निकला HUT (HIZB -UT -TAHRIR) नाम के संगठन का सदस्य:दून पुलिस

दर्ज मुक़दमें में नामजद एक अन्य अभियुक्त सुलेमान के दुबई में होने की मिली जानकारी..लुक आउट नोटिस पत्राचार..

देहरादून पुलिस की त्वरित विवेचना में उत्तराखंड में धर्मांतरण के प्रयास के आरोपी का देश के विधि विरुद्ध क्रियाकलापों (UAPA) से निकला कनेक्शन..

आंतकी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने पर झारखण्ड एटीएस द्वारा अवैध अस्लहों के साथ अभियुक्त को किया गया था गिरफ्तार..वर्तमान में सेंट्रल जेल रांची में निरूद्ध है अभियुक्त अयान, जल्द ही वांरट बी पर लाया जायेगा दून:SSP दून

प्रकरण में दोंनो पीडिताओं से प्राप्त पुष्ट जानकारी के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर दून पुलिस ने जांच को बढाया आगे।

दून पुलिस की दक्षता व प्रयासों से धर्मान्तरण प्रकरण का आतंकी कनेक्शन निकलकर आया सामने

धर्मान्तरण प्रकरण में आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये 06 अन्य अभियुक्तों का न्यायालय से जारी कराया गया वांरट बी

अभियुक्त सुलेमान के विरूद्ध लुक आउट नोटिस के लिए गृह मंत्रालय से किया गया पत्राचार

पीडिताओं से पूछताछ के दौरान धर्मान्तरण प्रकरण में आगरा में गिरफ्तार अभियुक्तों के अतिरिक्त अन्य अभियुक्तों के नाम भी आये थे प्रकाश में

पीड़िताओं की समय रहते की गई कॉउंसलिंग से पीड़िताओं व अन्य युवतियों को पुलिस ने बचाया आतंकियों के चंगुल में जाने से..

देहरादून: उत्तराखंड में लागू सख्त धर्मांतरण कानून के तहत देहरादून पुलिस ने आतंकी संगठन मॉड्यूल में तैयार किए गए देश विरोधी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है..दून पुलिस की त्वरित जांच- विवेचना में उत्तराखंड में धर्मांतरण के प्रयास के आरोपी अयान जावेद का देश के विधि विरुद्ध क्रियाकलापों (UAPA) से कनेक्शन निकला हैं..दर्ज मुक़दमें में नामजद एक अन्य अभियुक्त सुलेमान के दुबई में होने की जानकारी मिली हैं.दून पुलिस के अनुसार आंतकी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने पर झारखण्ड एटीएस द्वारा अवैध अस्लहों के साथ अभियुक्त अयान जावेद को गिरफ्तार किया था..वर्तमान में वह सेंट्रल जेल रांची में निरूद्ध है. SSP देहरादून अजय सिंह ने कहा कि अभियुक्त अयान जल्द ही वांरट बी पर देहरादून लाया जाएगा.साथ ही एसएसपी ने कहा इस केस में एक अन्य अभियुक्त सुलेमान के विरूद्ध लुक आउट नोटिस के लिए गृह मंत्रालय से पत्राचार किया गया हैं. वही इस केस में पीडित युवतियों से पूछताछ के दौरान धर्मान्तरण प्रकरण में आगरा में गिरफ्तार अभियुक्तों के अतिरिक्त अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आये है.पीड़िताओं की समय रहते की गई कॉउंसलिंग से पीड़िताओं सहित अन्य युवतियों को आतंकियों के चंगुल से पुलिस द्वारा बचाया गया हैं..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर. CM धामी ने ट्वीटर पर दी जानकारी।

देहरादून पुलिस के अनुसार धर्मान्तरण प्रकरण में जनपद देहरादून के थाना रानीपोखरी और थाना प्रेमनगर में उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के अन्तर्गत 02 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये थे, जिसकी विवेचना हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा एसआईटी गठित की गई है.एसआईटी द्वारा दोनों पीडिताओं व गवाहों के विस्तृत बयान अंकित करते हुए अभियोग से सम्बन्धित इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित किये गये. साथ ही धर्मान्तरण के मामलें में आगरा में पंजीकृत अभियोग में गिरफ्तार किये गये. अभियुक्तों की फोटो को पीडिताओं को दिखाते हुए उनकी शिनाख्त कराई गई..पीडिताओं द्वारा उक्त सभी व्यक्तियों की शिनाख्त करने पर उक्त दोनो अभियोगों में संगठित सिंडिकेट बनाकर अपराध कारित करना, संगठित अपराध कर लोगो को उकसाना तथा आपराधिक षडयंत्र रचने से संबंधित धारा 111(3), 111(4) तथा 61(2) बीएनएस की बढोतरी की गई..साथ ही पीडिताओं द्वारा शिनाख्त किये गये अभियुक्तों 1- अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह पुत्र अनवर शेख उर्फ प्रेमपाल सिंह निवासी: मकान नं0 126 गली नं0 06 भगत विहार, करावल नगर दिल्ली 2- एस0बी0कृष्णा उर्फ आयशा माहेनूर पुत्री भजमन साहु निवासी: एफएफ-03 फर्स्ट फ्लोर एलडीडिया डे गोवा, थाना ओल्ड गोवा 3- अब्दुर्रहमान उर्फ रूपेन्द्र सिंह उर्फ प्रताप सिंह पुत्र स्व0 श्री बदन सिंह निवासी: मौ0 हुकुमतपुर, शकंरपुर थाना सहसपुर देहरादून मूल निवासी: महुआहार मजरा नगला केहरी थाना घिरोर जनपद मैनपुरी उत्तर प्रदेश, 4- अबु तालिब पुत्र मोहम्मद सरदार फारूकी निवासी किदवई नगर थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर उ०प्र०, 5- अब्दुल रहीम पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द पाल सिंह पता म0नं0 126, गली नं0 6, भगत विहार, करावल नगर, दिल्ली 6- अब्दुल्ला पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द पाल सिंह पता म0नं0 126, गली नं0 6, भगत विहार, करावल नगर, दिल्ली, जिन्हें आगरा पुलिस द्वारा अपने यहां पंजीकृत अभियोग में गिरफ्तार किया गया है.उक्त सभी अभियुक्तों के न्यायालय से वांरट – बी जारी कराये गये हैं, जिनका न्यायालय से रिमाण्ड लेकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की बदली तारीख. अब 24 दिसम्बर नही इस दिन आएंगे प्रधानमंत्री. *ये रहेगी तारीख और समय...*

दून पुलिस के मुताबिक इस केस के विवेचना के दौरान रानीपोखरी निवासी पीडिता से पूछताछ (काउंसिलिंग) में उसके द्वारा अयान जावेद निवासी धनबाद झारखंड नाम के एक अन्य व्यक्ति द्वारा उसे मोबाइल व सिम उपलब्ध कराने व अन्य अभियुक्तों के साथ उसे अपना धर्म परिवर्तन करने के साथ ही घर छोडकर आने के लिये उकसाने की जानकारी दी गई. जिसके आधार पर तत्काल एक टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु झारखंड भेजा गया.जहां टीम को अभियुक्त अयान जावेद व उसकी पत्नी शबनम प्रवीन के HUT (HIZB -UT -TAHRIR) नाम के संगठन से जुडे होने तथा उनके आतंकी व देश विरोध गतिविधियों में संलिप्त रहने पर झारखंण्ड एटीएस की टीम द्वारा अभियुक्त व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध धारा 61(2)/113(2)(१)(३)/152 BNS , धारा – 16/18/18B /20 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप अधिनियम 1967 व धारा- 25(1-B)(a)/26(2)/35 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत होने और अभियुक्तों के अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने की जानकारी प्राप्त हुई,जो वर्तमान में रांची जेल में निरूद्ध है. उक्त सम्बन्ध में रांची पुलिस से सम्पर्क करने पर उनके द्वारा जानकारी दी गई कि अभियुक्त अयान जावेद व उसके साथियों द्वारा सोशल मीडिया एंव अन्य माध्यमों से युवाओं को गुमराह करते हुए उन्हें राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिये उकसाया जा रहा था..

यह भी पढ़ें 👉  पटवारी पेपर लीक प्रकरण में हरिद्वार SIT ने 50 हजार के इनामी को दबोचा..गिरफ्तार अभियुक्त- वन दरोगा और JE पेपर लीक का भी आरोपी..

दून पुलिस के अनुसार इसके अतिरिक्त देहरादून के प्रेमनगर में पंजीकृत अभियोग में नामजद अभियुक्त सुलेमान के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त का मूल रूप से देहरादून का होने व वर्तमान में दुबई में रहने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी करने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार से पत्राचार किया गया है..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें