देहरादून: 08 दिसम्बर 2023 को FRI में आयोजित “उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट- 2023” के दृष्टिगत विक्रम/रिक्शा जैसे वाहनों के लिए यातायात डायवर्ट प्लान ये रहेगा..

 राजपुर रोड से ओरिएन्ट चौक तक आने वाले 01 नम्बर विक्रम वाहन मसूरी डायवर्जन से साईं मंदिर से कैनाल होते हुए ग्रेट वैल्यू तिराहा तक आ सकेंगे तथा वहीं से वहां वापस राजपुर की ओर जाएंगे..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: मसूरी जाने वाले पर्यटक हुए मायूस , लगा "मसूरी फुल है" का बोर्ड।*क्योंकि जश्न से ज्यादा,जान है जरूरी…*

 रायपुर रोड से दर्शनलाल चौक तक आने वाले 02 नम्बर विक्रम वाहनों को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए सर्वे चौक से वापस.. रायपुर की ओर भेजे जायेगें..

यह भी पढ़ें 👉  प्रस्तावित जी-20 समिट की पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर DGP ने खुद संभाली कमान,केंद्रीय अधिकारियों से सामंजस्य बना फुलप्रूफ व्यवस्था को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिये निर्देश..

 03 नम्बर विक्रम वाहन सीएमआई तिराहा से एम0के0पी0 चौक से बुद्धा चौक से वापस इसी मार्ग से  वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ..

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून की सख़्ती से भू-माफियाओं पर नकेल कसने का सिलसिला जारी….फर्जी रजिस्ट्री घोटालें में एक और माफ़िया को SIT ने किया गिरफ्तार…हरियाणा निवासी प्रोपर्टी माफ़िया अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर करता था जमीनों की धोखाधड़ी..

 05 और 08 नम्बर विक्रम रेलवे स्टेशन से वापस भेजे जाएंगे..

      पुलिस प्रशासन के अनुसार आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित वाहनों को रोका / डायवर्ट नहीं किया जायेगा..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें