देहरादून: 08 दिसम्बर 2023 को FRI में आयोजित “उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट- 2023” के दृष्टिगत विक्रम/रिक्शा जैसे वाहनों के लिए यातायात डायवर्ट प्लान ये रहेगा..

 राजपुर रोड से ओरिएन्ट चौक तक आने वाले 01 नम्बर विक्रम वाहन मसूरी डायवर्जन से साईं मंदिर से कैनाल होते हुए ग्रेट वैल्यू तिराहा तक आ सकेंगे तथा वहीं से वहां वापस राजपुर की ओर जाएंगे..

यह भी पढ़ें 👉  दुःखत: सहस्त्रधारा नदी में बहने से दो युवकों की मौत..बामुश्किल एक की बची जान…दिल्ली निवासी दोनों मृतक..

 रायपुर रोड से दर्शनलाल चौक तक आने वाले 02 नम्बर विक्रम वाहनों को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए सर्वे चौक से वापस.. रायपुर की ओर भेजे जायेगें..

यह भी पढ़ें 👉  होली के त्यौहार को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ सतर्क.. बाहरी राज्यों से आने वाले दुग्ध आइटम सहित स्थानीय दुकानों से 15 खाद्य सामग्रियों के सेंपल एकत्र कर टेस्टिंग के लिए लैब भेजे गए…

 03 नम्बर विक्रम वाहन सीएमआई तिराहा से एम0के0पी0 चौक से बुद्धा चौक से वापस इसी मार्ग से  वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ..

यह भी पढ़ें 👉  ईद में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश नाकाम,भीम आर्मी अध्यक्ष समेत 11 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज,गहन जांच पड़ताल शुरू.. 

 05 और 08 नम्बर विक्रम रेलवे स्टेशन से वापस भेजे जाएंगे..

      पुलिस प्रशासन के अनुसार आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित वाहनों को रोका / डायवर्ट नहीं किया जायेगा..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें