बड़ी खबर: बिल्डर बाबा साहनी आत्महत्या प्रकरण में गुप्ता बंधुओ की जमानत ख़ारिज…

देहरादून: नामी बिल्डर सत्येंद्र उर्फ बाबा साहनी आत्महत्या मामले में जेल में बंद गुप्ता बंधुओ की जमानत देहरादून ACJM 3rd द्वारा निरस्त कर दी गई हैं.. बचाव पक्ष अधिवक्ता अभिमांशु ध्यानी ने बताया कि कोर्ट ने उनका पक्ष सुनने के बाद या आदेश दिया कि आरोपित लोगों पर लगाई गई धारा में 10 साल सजा का प्रावधान है. ऐसे में केस के इन्वेस्टिगेशन से जुड़े साक्ष्य व सबूत अभी एकत्र होने हैं. लिहाज़ा अदालत से जमानत नहीं दी जा सकती. बचाव पक्ष की अधिवक्ता ध्यानी के अनुसार अब वह लोग अपने दोनों मुवक्किल के जमानत के लिए देहरादून सेशन कोर्ट में अपील करेंगे…

यह भी पढ़ें 👉  प्रस्तावित जी-20 समिट की पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर DGP ने खुद संभाली कमान,केंद्रीय अधिकारियों से सामंजस्य बना फुलप्रूफ व्यवस्था को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिये निर्देश..

बता दें की देहरादून के नामी बिल्डर बाबा साहनी आत्महत्या मामले में धारा 306 के तहत आरोपित बनाए गए गिरफ्तार गुप्ता बंधु-अनिल गुप्ता और अजय गुप्ता को बीते शनिवार एसीजेएम 3rd में पेश किया गया था,जहां से न्यायालय द्वारा दोनों आरोपित लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. बचाव पक्ष अधिवक्ता द्वारा अनिल गुप्ता और अजय गुप्ता दोनों की अलग-अलग जमानत अर्जी ACJM 3rd कोर्ट लगाई गई थी. आज सोमवार दोंनो पक्षों की लंबी बहस व सुनवाई के उपरांत कोर्ट द्वारा दोनों आरोपित गुप्ता बंधुओ की कानूनी प्रक्रिया के तहत जमानत अपील को निरस्त करने के आदेश हुए..

यह भी पढ़ें 👉  इधर VVIP ड्यूटी में लगी रही पुलिस..उधर हथियारों के बल पर शहर के बीचों-बीच ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों डकैती.. घटना को चैलेंज के रूप में लिया गया हैं.. जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा : SSP देहरादून

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें