देहरादून: नए साल 2025 के आगाज होते ही उत्तराखंड के 08 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनाती की खबर है.. हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है,कि इसमें से कितने अधिकारी स्वेच्छा अनुसार केंद्रीय सेवा पर जाएंगे.इसको लेकर विभाग में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस मामलें में पुलिस विभाग से भी कोई पुष्टि नहीं हैं. ऐसे में देखना होगा कि कितने आईपीएस अधिकारी केंद्र के बुलावे पर प्रतिनियुक्ति पर फ़िलहाल जाते हैं. वही दूसरी तरफ आईपीएस पी.रेणुका देवी जरूर रिलीव हो गई है.उन्हें सीबीआई में तैनाती मिली हैं..
केंद्र में प्रति नियुक्ति तैनाती वाले 08 IPS अधिकारी
1-IPS नीरू गर्ग, बीपीआर एंड डी.
2- IPS राजीव स्वरूप, बीएसएफ
3- IPS मुख्तार मोहसिन, सीआरपीएफ.
4-IPS अरुण मोहन जोशी, बीएसएफ.
5- IPS जन्मयजय खंडूरी, एनसीआरबी.
6- IPS सेंथिल अबुदई, सीआईएसएफ.
7- IPS बरिंदर जीत सिंह, आइटीबीपी.
8- IPS पी रेणुका देवी, सीबीआई.