बड़ी ख़बर: पछवादून में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध अतिक्रमण का SSP देहरादून ने लिया जायजा.. अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये धार्मिक प्रतिष्ठानों, मकानों/दुकानों को किया गया चिन्हित..जल्द होगी सम्बंधित विभागों से समन्वय बना कार्रवाई: SSP दून..

मुख्यमंत्री धामी द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दिये गए है निर्देश…

सरकारी जमीनों से संबंधित विभागों को चिन्हित कर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए उनसे समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिये निर्देश..

 चिन्हित किये गये स्थानों पर वृहद स्तर पर चलाया जायेगा सत्यापन अभियान.. 

देहरादून: उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूसरे राज्यों से आये लोगों द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से खरीदी गई जमीनों,और राज्य सरकार द्वारा दी गयी अनुमति के अलावा अन्य प्रयोजन के लिए उपयोग में लाई जा रही जमीनों की जाँच कर ऐसी भूमियों को सरकार द्वारा अधिग्रहित किये जाने के निर्देश हैं. इसके अतिरिक्त सरकारी/ग्राम समाज/नदी किनारे स्थित सरकारी जमीनो पर अवैध अतिक्रमण कर नियम विरुद्ध तरीके से बसे लोगो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये है.इसी क्रम में सोमवार 30 सितंबर 2024 को एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा कोतवाली विकासनगर के निरीक्षण के दौरान आमजन से प्राप्त शिकायतों व पूर्व में थाने पर प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ढकरानी, भीमावाला, डाकपत्थर बैराज, पुल नं0: 01, खादर बस्ती आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया.इस दौरान शिकायतों के आधार पर ढकरानी व भीमावाला में सरकारी भूमि पर स्थापित धार्मिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया गया.साथ ही डाकपत्थर बैराज से पुल नं0 01, पुल नं0 01 से खादर बस्ती व खादर बस्ती से डाकपत्थर कूडा डम्पिंग जोन तक आने वाले रूट पर डाकपत्थर, नवाब गढ, ढकरानी, ढालीपुर, कुंजा, मटक माजरा सहित कुल्हाल में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये 90 मकान/दुकानों को चिन्हित किया गया. 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: नानकमत्ता हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता सुल्तान और सतनाम गिरफ्तार.. नेपाल बॉर्डर और हरियाणा से गिरफ्तार षड्यंत्रकारियों ने ही शूटर्स को रुपये और हथियार उपलब्ध कराए:SSP UDN…अब तक हत्याकांड में 09 अभियुक्त गिरफ्तार,एक का एनकाउंटर..

वही इसके अतिरिक्त थाना सहसपुर तथा सेलाकुई क्षेत्रों का भी निरीक्षण कर उक्त स्थानों पर सरकारी भूमि पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित किया गया.  निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उक्त सभी चिन्हित किये गये स्थानों पर अतिक्रमण की गई जमीनों से सम्बन्धित विभागों को चिन्हित करने और अवैध अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में उनसे पत्राचार करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. साथ ही उक्त सभी चिन्हित स्थानों पर निवासरत बाहरी राज्यों से आये व्यक्तियों के सत्यापन के लिए वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: ज़मीनी विवाद में चली गोली एक की मौत…मौके पर पहुँचे एसएसपी..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें