ब्रेकिंग्: फिर से पुलिस परिजन सड़को पर, 4600 ग्रेड पे पर नही हुआ शासनादेश जारी, आचार संहिता लगने का सताने लगाने लगा डर. नाराजगी बरकरार,आत्मदाह की चेतावनी इस बार…

राजधानी देहरादून की सड़कों पर एक बार फिर से पुलिस परिजनों को आना पड़ा दरअसल मामला 4600ग्रेड पे से जुड़ा है 4600 ग्रेड पे करने का मामला एक बार फिर से गूंजने लगा है। अब पुलिस के परिजनों ने आर-पार की लड़ाई, की चेतावनी सरकार को दे दी है। दरअसल पुलिस शहीद दिवस के दिन सीएम धामी द्वारा 4600ग्रेड पे करने को लेकर घोषणा कर दी गई थी,,,, लेकिन अभी तक इसका कोई शासनादेश जारी न होने से पुलिस परिजन सरकार के खासा नाराज हैं

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी मार्ग पर एक बार फिर दुर्घटना,दो वाहनों को टक्कर मार   बीच सड़क पर पलटा डंफर..

,जिसके बाद 18 दिसम्बर को पुलिस परिजनों ने DGP अशोक कुमार से भी मुलाकात की थी जिस पर डीजीपी द्वारा 1 सप्ताह का समय दिया गया था और कहा था कि जल्द ही इस पर कोई ठोस निर्णय ले लिया जाएगा लेकिन10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई आदेश नही हुए। ऐसे में अब परिजनों का कहना है कि सरकार जल्द इसपर जीओ जारी नहीं करती है तो ये लड़ाई उग्र होगी। दरअसल परिजनों की नाराजगी इस बात को लेकर भी है की कुछ समय बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं इसके लिए आचार संहिता लगने वाली है जिस कारण अगर समय पर शासनादेश जारी नहीं हुआ तो यह मामला कहीं ठंडे बस्ते मैं ना चला जाए .इतना ही नही आज इतना ही नहीं परिजनों से सरकार को आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है।
आज पुलिस कर्मियों के परिजन ने गांधी पार्क देहरादून में एकत्रित होकर ,,,,,सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द ही ग्रेड पे शुरू करने की सरकार से मांग है।

यह भी पढ़ें 👉  आज फिर दून पुलिस ने बजवाए ढोल..दुष्कर्म के भगोड़े आरोपी के घर पर संपत्ति कुर्क की उद्घोषणा कर ढोल-नगाड़ो के साथ पहुँची प्रेमनगर पुलिस....अपराधियों का ढोल भी बजेगा और पोल भी खोलेगी दून पुलिस: SSP देहरादून....वीडियो में देखिए कुर्की की उद्घोषणा

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें