
देहरादून:ज़िला प्रशासन ने अवैध मजारों पर कार्रवाई जारी रखते हुए आज 26 दिसंबर 2025 को एक और अवैध संरचना को ध्वस्त कर दिया. उक्त अवैध मजार को हटाने से पूर्व, प्रशासन द्वारा नोटिस की कारवाई की गई थी. लेकिन इसके बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर इस संरचना को हटा दिया गया है..
जानकारी के मुताबिक नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और एसडीएम हरि गिरी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने कैलाश हॉस्पिटल के सामने गली में बीच सड़क में बनी अवैध मजार को जेसीबी से ध्वस्त कर उसका मलबा उठवा कर भिजवा दिया। उक्त संरचना के नीचे कोई भी किसी भी प्रकार के अवशेष नहीं मिले.
उक्त संरचना को लेकर पहले भी हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा प्रशासन के सम्मुख ज्ञापन दिए थे और इसे मार्ग बाधक बताया था, पूर्व में इस पर टीन शेड भी डाल दिया था जिसे प्रशासन ने हटाया था.
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अवैध संरचना को हटाने से पहले यहां नोटिस चस्पा किया गया था। कोई जवाब नहीं मिलने पर इसे हटा दिया गया है..











