प्रेम नगर में एटीएम तोड़ चोरी का मामला…पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…पूरी घटना CCTV में कैद..मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल जारी: SSP दून

देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत त्यागी रोड में ICICI बैंक एटीएम को तोड़ चोरी का मामला सामने आया..हालांकि पुलिस के मुताबिक ATM चोर रुपये निकालने असफल रहा. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने के चलते आरोपी व्यक्ति को पुलिस में गिरफ्तार कर BNS की धारा 134 में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल जारी हैं. जानकारी के अनुसार ATM तोड़ने वाले अभियुक्त अपराधिक प्रवृत्ति का होने के साथ नशे का आदि हैं,और प्रेमनगर क्षेत्र का ही रहने वाला हैं.. थाना प्रेम नगर सबइंस्पेक्टर आशीष ने बताया कि अभियुक्त कुछ ही दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया था.देर रात 2 बजे के आसपास ATM को तोड़कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन वह सफल नही हो पाया.पुलिस अभियुक्त को समय रहते गिरफ्तार कर लिया है.आगे की कार्रवाई जारी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  पुलिसिंग:त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने SSP देहरादून स्वयं उतरे सडकों पर..ऋषिकेश से पछवादून और मसूरी से क्लेमेंटाउन तक बाजारों में जारी पुलिस गश्त..अतिक्रमण पर सख्ती और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें