अंकिता हत्या प्रकरण में CBI जांच को लेकर थाना बसंत विहार में मुकदमा दर्ज.. इन्वेस्टिगेशन से जुड़े सभी दस्तावेज पुलिस मुख्यालय द्वारा शासन स्तर से CBI को भेजा जायेगा: IG गढ़वाल..

देहरादून: बहुचर्चित अंकिता हत्या प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के निर्णय उपरांत अब पुलिस मुख्यालय द्वारा शासन स्तर से इस केस के सभी इन्वेस्टिगेशन दस्तावेज “केंद्रीय जांच एजेंसी” (CBI) को सौंपे पर जाएंगे. इस मामले में जानकारी देते गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेश उपरांत इस प्रकरण से सम्बन्धित समस्त अभिलेख (पेपर) गढ़वाल रेंज कार्यालय द्वारा पुलिस मुख्यालय में प्रेषित किये जा चुके है.अब शासन स्तर से केद्रीय जांच एजेन्सी(CBI)को केस से जुड़े सभी दस्तावेज भेजे जाएंगे. 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नई तारीखें घोषित..जानिए पूरा चुनाव कार्यक्रम.

थाना वसंत विहार में मुकदमा दर्ज

    गढ़वाल IG राजीव स्वरूप ने बताया थाना बसंत विहार जनपद देहरादून में शिकायतकर्ता- डॉ0 अनिल प्रकाश जोशी, पर्यावरणविद, पद्मभूषण, पदमश्री द्वारा दिनांकः 09-01-2026 को  एफआईआर सॅख्याः 06/2026 धारा 238, 249, 45 बी0एन0एस0 का मुकदमा पंजीकृत कराया गया. उक्त प्रकरण को लेकर पुलिस प्रशासन एवं उत्तराखण्ड शासन  काफी गम्भीर है मुख्यमंत्री द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये स्वयं स्व0 अंकिता भण्डारी के माता-पिता से वार्ता कर उनके विचारों को सुना और प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये विवेचना सी0बी0आई0 से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया. ऐसे में इस  प्रकरण से सम्बन्धित समस्त अभिलेख गढ़वाल परिक्षेत्रीय कार्यालय द्वारा  पुलिस मुख्यालय प्रेषित किया जा चुका है शासन स्तर से केद्रीय जांच एजेन्सी(CBI)को भेजा जायेगा.

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती:शराबियों की बारात लेकर लगातार थाने पहुँच रही दून पुलिस की शटल बस सेवा..सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का पुलिस ने उतारा सुरूर..

आम जनमानस से अपील- भ्रामक सूचनाओं या अफवाहों पर ध्यान न दें:IG गढ़वाल

 गढ़वाल IG ने बताया कि स्व0 अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड  प्रकरण में प्रारम्भ से ही पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी (IPS) के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया.SIT द्वारा उक्त प्रकरण में अभियुक्तों के विरूद्ध साक्ष्य संकलन कर तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. प्रभावी पैरवी की गयी जिससे अभियुक्तों को एक दिवस के लिये भी जमानत नहीं मिली.पुलिस द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय द्वारा तीनों अभियुक्तों को कठोरतम दण्ड, आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी. IG ने कहा आम जनमानस से अपील की गयी है कि भ्रामक सूचनाओं या अफवाहों पर ध्यान न दें, यदि उक्त प्रकरण से सम्बन्धित कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो वह पुलिस अथवा जांच एजेन्सी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  आक्रोश: नए साल पर बिजली कर्मचारी न दे दे झटका. कही अंधेरे में न हो नए साल का जश्न. कर्मचारी नाराज ,हड़ताल की चेतावनी.. *ये है प्रमुख मांगें*

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें