चारधाम: फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शिकायतों पर 10 और मुक़दमें दर्ज..अब तक 24 FIR दर्ज.03 ट्रैवल एजेंसी संचालक गिरफ्तार..

फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में अब तक कोतवाली ऋषिकेश में 20 और कोतवाली विकासनगर में 04 अभियोग दर्ज किये गये हैं..दिल्ली, नोएडा और हरिद्वार के 03 ट्रैवल एंजेसी संचालकों की हो चुकी है गिरफ्तारी..

देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं.प्रतिदिन देशभर के अलग-अलग राज्यों में स्थित ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किया जा रहे हैं. शुक्रवार को भी देहरादून पुलिस ने फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अन्य तरह की व्यवस्थाओं के नाम पर यात्रियों से लाखों रुपये वसूल कर धोखाधड़ी करने वाले 10 और ट्रेवल एजेंसियों के खिलाफ मुक़दमें में दर्ज किये..देशभर से चारधाम यात्रा के लिए आने वाले पीड़ित यात्रियों के शिकायत के आधार पर पंजीकृत मुकदमों में अब तक  दिल्ली, नोएडा और हरिद्वार के 03 ट्रैवल एंजेसी संचालकों को दून पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं..जबकि अभी तक पिछले तीन दिनों में 24 मुक़दमें दर्ज हो चुके हैं..इसमें 20 मामलें कोतवाली ऋषिकेश में और 04 मामलें कोतवाली विकास नगर में दर्ज किए गए हैं..इन सभी मामलों में अलग-अलग टीमों का गठन कर धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें रवाना की गई हैं..

बता दें कि ऋषिकेश क्षेत्र में बनाएं गए अस्थाई चेकिंग सेंटर के माध्यम से चारधाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.. इसी क्रम में शुक्रवार 24 मई 2024 को चेकिंग के दौरान अलग-अलग राज्यों से आए कई यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए.इसी संबंध में ऋषिकेश कोतवाली में 06 और कोतवाली विकासनगर में 04 अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी व ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुक़दमें दर्ज किये गए हैं..

यह भी पढ़ें 👉  *फिर आस्था पर भारी,कोरोना की बीमारी* मकर संक्रांति स्नान पर लगी रोक, हरकी पैड़ी जाने की नही होगी श्रद्धालुओं कोअनुमति..

24 मई 2024 को फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मामलें में दर्ज 10 मुक़दमें…

1- राजस्थान से आये 36 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी.जांच में पता चला कि हरिद्वार के लोकल एजेंट के माध्यम से ये  रजिस्ट्रेशन कराया गया था.ऐसे में शिकायतकर्ता यात्री भैरू लाल मेहता पुत्र चम्पालाल, निवासी: कुराड तह0 कनवास कोटा ग्रामीण राजस्थान की तहरीर पर लोकल ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा.

2- छत्तीसगढ से चार धाम यात्रा पर आए 60 लोगों के दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी निकला फर्जी.ट्रैवल एक्सपीटीशन दिल्ली के माध्यम से कराया था ये रजिस्ट्रेशन. शिकायतकर्ता (वादी) संदीप कुमार जैन पुत्र एस0सी0 जैन निवासी गोल मार्केट सैक्टर 8 भिलाई सुपेलादुर्ग छत्तीसगढ की तहरीर पर ट्रैवल एक्सपीटीशन के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा..

यह भी पढ़ें 👉  स्ट्रीट क्राइम पर SSP देहरादून का सख़्त रुख..24 घंटे के अंदर थानाध्यक्ष को लूट की घटना का वर्कआउट करने का दिया अल्टीमेटम.. 

3- नेपाल से आए 06 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन भी निकला फर्जी.हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से कराया था ये रजिस्ट्रेशन..ऐसे में वादी ललित कुमार तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी सर्लाही नेपाल की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग..

4- राजस्थान से 22 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन भी निकला फर्जी.ये रजिस्ट्रेशन हरिद्वार के हॉलीडे टूर ट्रेवल्स से कराया था.ऐसे में वादी राकेश शेरा पुत्र ललित कुमार निवासी गांधी कालोनी सदर जैसलमेर राजस्थान की तहरीर पर हरिद्वार के हॉलीडे टूर ट्रेवल्स के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग.

5- ओडीसा से आए 13 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन भी निकला फर्जी.ये रजिस्ट्रेशन भी हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से कराया था. वादी- रामकृष्ण पाडी, पुत्र रमेश चन्द्र पाडी निवासी प्रमानंदपुर शेरगडा गंजम ओडिसा की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग.

6- उत्तर प्रदेश से आए 16 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी.आगरा के लोकल ट्रैवल एजेंट से कराया था ये रजिस्ट्रेशन. वादी सोमवीर पुत्र रनसुख निवासी आगरा सिटी थाना ताजगंज तहसील सदर आगरा उत्तर प्रदेश की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग.

7- महाराष्ट्र से आये यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी.ये रजिस्ट्रेशन हरिद्वार की एकता यात्री संघ ट्रेवल्स व सचदेवा ट्रेवल्स के माध्यम से कराया था.ऐसे में 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून जनपद में नए एसएसपी के आगमन उपरांत पहला प्रशासनिक फेरबदल शीघ्र...थाना चौकी से लेकर अन्य अधिकारियों में फेरबदल की तैयारी !.

वादी गोविन्द भिकाजी मोगले पुत्र  भिकाजी मोगले निवासी गौर तहसील पुर्णा, जिला परभणी महाराष्ट्र की तहरीर पर सम्बंधित ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध दर्ज हुआ मुक़दमा..

8- गुजरात से चार धाम यात्रा पर आए दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी निकला फर्जी.ये रजिस्ट्रेशन हरिद्वार के मां गंगा ट्रेवल्स के माध्यम से कराया था.इसमें

वादिनी हिनु सेंलर पत्नी देवांग सेंलर  निवासी 16/821 हनुमान टकरी मोराबागर रादेर जनपद सूरत  गुजरात की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एंजेसी के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा..

9- तिरूवंतपुरम से आए यात्री दल का रजिस्ट्रेशन भी निकला फर्जी.ये रजिस्ट्रेशन भी हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से कराया गया था.इसमें वादी प्रदीप ए0पी0 पुत्र प्रेम चन्द्र नायर निवासी निवासी तिरुवंतपुरम केरल की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा..

10- राजस्थान से आये यात्री दल का रजिस्ट्रेशन भी निकला फर्जी.ये रजिस्ट्रेशन हरिद्वार स्थित पूर्णा ट्रेवल्स से कराया गया था.ऐसे में वादी महेश चन्द त्रिवेदी पुत्र भंवरलाल त्रिवेदी निवासी रायपुर जिला भिलवाड़ा,राजस्थान की तहरीर के आधार पर संबंधित ट्रेवल एजेंट के विरुद्ध धारा 420 IPC बनाम पूर्णा ट्रेवल्स हरिद्वार खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें