म्यांमार में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी का मुख्यमंत्री धामी ने विदेश मंत्री से किया अनुरोध..

मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री से फोन पर वार्ता कर दी घटना की जानकारी..  

15 से अधिक पुरुषों और 09 महिलाओं को अगवा कर म्यांमार में कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर !

देहरादून: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर से म्यांमार में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने गुरूवार को फोन पर विदेश मंत्री से वार्ता की,और उन्हे स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि म्यांमार के कॉल सेंटरों द्वारा उत्तराखंड के 15 से अधिक पुरुषों और 09 महिलाओं को अगवा कर उन्हें म्यांमार में कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस स्थिति से पीड़ितों के परिजन परेशानी और मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना से उत्तराखंड के लोगों में भी भय बना हुआ है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने 31 जुलाई, 2024 के एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित समाचार का उल्लेख करते हुए उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विदेश मंत्री से सहायता की अपेक्षा की है.

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: फर्जी रजिस्ट्री घोटालें प्रकरण में 21 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाख़िल...फर्जीवाड़े में शामिल सभी पर गैंगस्टर लगाई जाएगी..जनता को ठगने वालों को अब दून पुलिस लाएगी जमीन पर: SSP दून

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें