मुख्यमंत्री धामी का निर्देश: प्रदेशभर के ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों में अलाव सहित सभी रेन बसेरों में रजाई-कंबल आदि की पुख़्ता व्यवस्था हो…

नैनीताल:अपने नैनीताल भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ रहे ठंड को देखते हुए प्रदेशभर में रेन बसेरों में आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि रेन बसेरों में सभी उचित व्यवस्था की जाए तथा जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कंबल उपलब्ध कराए जाए..

यह भी पढ़ें 👉  विदेशी कंपनियों के साथ व्यापार करने वाली नामी कम्पनी के साथ फर्जी कम्पनी खोलकर करोडों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश…गिरोह का सरगना 01 करोड मूल्य के रॉ मैटेरियल के साथ गिरफ्तार.. आम जनता के पैसों व उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा.. ऐसे सभी अपराधियों को सलाख़ों पीछे पहुंचाया जाएगा :SSP देहरादून..

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जिले में टीमों को सक्रिय रखते हुए शहरों, कस्बों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि असहाय एवं बेघर लोगों को समय पर राहत मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है । उन्होंने नगरीय क्षेत्रों के साथ ही कस्बों में भी सायंकाल में ठंड अधिक होने पर नियमित रूप से अलाव जलाने के साथ ही नियमित उनकी मोनिटरिंग के भी निर्देश दिए.इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, वितरण और निगरानी की दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने को भी कहा है..

यह भी पढ़ें 👉  श्री बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान का स्वरूप दिखने लगा..मोदी-धामी बराबर कर रहे है प्रोजेक्ट कार्यो की समीक्षा...

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें