
नैनीताल: जिस नयना देवी मंदिर के नाम से झील नगरी नैनीताल का नाम पड़ा,उस मंदिर के प्रांगण और आसपास स्थल विकास के कार्य प्रगति को देखने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह करीब छह बजे मॉर्निंग वॉक करते हुए निरक्षण करने जा पहुंचे.
सीएम धामी का रात्रि प्रवास नैनीताल में था अपनी रोजमर्रा की मॉर्निंग वॉक पर वे डीएम नैनीताल ललित मोहन रयाल और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ चलते हुए पौराणिक नयना देवी मंदिर के बाहर जा पहुंचे। जहां उन्होंने मानसखंड कोरिडोर के तहत चल रहे विकास कार्यों को मौके पर देखा और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
श्री धामी ने आसपास के दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों के साथ बातचीत की और मानसखंड योजना के तहत चल रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया..
मुख्यमंत्री को बिना लाव लश्कर के नैनीताल की सड़कों पर टहलते रहे, एक दुकान पर चाय बिस्कुट खाते हुए
राह चलते लोगों से बातचीत करते हुए वापिस नैनीताल क्लब पहुंचे..









