CM धामी तड़के नयना देवी मंदिर के स्थल में विकास काम देखने पहुंचे..मानसखंड कोरिडोर योजना में हो रहा है पौराणिक मंदिर प्रांगण का विस्तार..

नैनीताल: जिस नयना देवी मंदिर के नाम से झील नगरी नैनीताल का नाम पड़ा,उस मंदिर के प्रांगण और आसपास स्थल विकास के कार्य प्रगति को देखने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह करीब छह बजे मॉर्निंग वॉक करते हुए निरक्षण करने जा पहुंचे.
सीएम धामी का रात्रि प्रवास नैनीताल में था अपनी रोजमर्रा की मॉर्निंग वॉक पर वे डीएम नैनीताल ललित मोहन रयाल और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ चलते हुए पौराणिक नयना देवी मंदिर के बाहर जा पहुंचे। जहां उन्होंने मानसखंड कोरिडोर के तहत चल रहे विकास कार्यों को मौके पर देखा और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
श्री धामी ने आसपास के दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों के साथ बातचीत की और मानसखंड योजना के तहत चल रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया..
मुख्यमंत्री को बिना लाव लश्कर के नैनीताल की सड़कों पर टहलते रहे, एक दुकान पर चाय बिस्कुट खाते हुए
राह चलते लोगों से बातचीत करते हुए वापिस नैनीताल क्लब पहुंचे..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अपराध व कानून व्यवस्था दुरुस्त करने सहित यातायात प्रबन्धन को लेकर पुलिस DGP ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश… ओवरलोडिंग,शराब पीकर वाहन चलाने और डग्गामारी सहित हाईवे बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें