भ्रष्टाचार:रिश्वतखोर रजिस्ट्रार कानूनगो घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार…विजिलेंस ने किया ट्रैप..

आवास तलाशी सहित चल-अचल संपत्ति की भी जांच शुरू

“तहसील बाजपुर, ऊधमसिंहनगर में नियुक्त रजिस्ट्रार कानूनगो,मोहन सिंह को ₹3,500/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार: विजिलेंस..

ऊधमसिंह नगर: तहसील बाजपुर में नियुक्त रजिस्ट्रार कानूनगो रिश्वत लेते रंगेहाथ विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है..जानकारी के अनुसार तहसील रिकॉर्ड में परवाना चढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांगी गई थी.इसी क्रम में शिकायतकर्ता की शिकायत पर रजिस्ट्रार कानूनगो, मोहन सिंह को ₹3,500/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ ट्रैप कर विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया..विजिलेंस के अनुसार गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त मोहन सिंह के आवास की तलाशी करने के साथ ही अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है..

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में अब RMS सुपरवाइजर की संपत्ति ज़ब्त कार्यवाही शुरू..

विजिलेंस के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नं0 1064 पर शिकायत दर्ज करायी कि बाजपुर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा परवाना चढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है.लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था.साथ ही आरोपी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही चाहता था.ऐसे में उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए  11मार्च 2025 को तहसील बाजपुर,ऊधमसिंहनगर में नियुक्त रजिस्ट्रार कानूनगो, मोहन सिंह को  3,500/-रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.. गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी सहित अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है..

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून की दो टूक..अपराधों के मुकदमों में लापरवाही बरतने वाले रहे कार्यवाही के लिये तैयार..थानों पर आये फरियादियों को चक्कर कटाने वालों को सख्त चेतावनी..

निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी..

विजिलेंस के अनुसार यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई अधिकारी/कर्मचारी,अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है और उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून जनपद में क़ानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के दृष्टिगत बंपर पुलिस दरोगा/इंस्पेक्टरों के तबादले….शहर कोतवाल सहित मसूरी,विकासनगर भी कोतवाल बदले गए.. SOG इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी को थाना सहसपुर का चार्ज..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें