नशा तस्करों पर शिकंजा जारी: भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ महिला तस्कर को दून पुलिस ने दबोचा..बरामद स्मैक की क़ीमत ₹18 लाख से अधिक..अब मादक पदार्थों की सप्लाई देने वाली अन्य महिला की तलाश में जुटी पुलिस..

गिरफ्तार महिला के पति को भी पूर्व नशा तस्करी में भेजा गया ज़ेल..

गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से लगभग 18 लाख रु० कीमत की 59.09 ग्राम अवैध स्मैक और स्मैक बेचकर कमाये 52,770/- रू० हुए बरामद..

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त  एक महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्त में आयी महिला तस्कर के कब्जे से कमर्शियल क्वांटिटी में लगभग 60 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. जिसकी कीमत 18 लाख से अधिक आगे गई है. धरपकड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार महिला के कब्जे से स्मैक भेज कर कमाए गए लगभग 52 हजार रुपए और इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित  अन्य सामान बरामद किया है. कोतवाली पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आयी महिला को स्मैक (ड्रग्स) बेचने वाली एक अन्य महिला- जुगनी उर्फ बानो निवासी मद्रासी कॉलोनी फरार चल रही है,जिसकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें 👉  मनी लॉन्ड्रिंग सहित 1250 करोड़ स्कैम गैंग का एक और सदस्य दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार,LOC के माध्यम से STF के हत्थे चढ़ा..
Oplus_16908288

 पुलिस के अनुसार आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/शराब के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं. उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर और देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है.इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चौकी लक्खीबाग क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के कार्यालय के सामने से मुखबिर की सूचना पर एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया.महिला के कब्जे से 59.09 ग्राम स्मैक और मादक पदार्थ अवैध स्मैक बिक्री के 52,770/- रु बरामद किए गए. बरामद स्मैक की कीमत लगभग 18 लाख रुपये से अधिक आंकी गई हैं..

यह भी पढ़ें 👉  थाना प्रेम नगर क्षेत्र में शव मिलने की घटना..हत्या की आशंका..पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी..

गिरफ्तार महिला का पति भी मादक पदार्थों का तस्कर .

 पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला अभियुक्ता ने पूछताछ में बताया गया कि उसने उक्त स्मैक को एक मद्रासी कॉलोनी की ही रहने वाली जुगनी उर्फ बानो नाम की महिला से लिया था. गिरफ्तार महिला विरूद्ध कोतवाली नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया. अभियुक्ता से पूछताछ में यह भी बताया कि पूर्व में उसके पति सुनील भी अवैध गांजे की तस्करी में जेल जा चुके है. पुलिस अब स्मैक की सप्लाई देने वाली फरार अभियुक्ता जुगनी उर्फ बानो की तलाश कर रही हैं..

यह भी पढ़ें 👉  लॉकडाउन में चली गई नौकरी, बन गया अपराधी, कल चोरी, आज गिरफ्तारी! चोरी का माल बरामद...

 गिरफ्तार महिला भियुक्ता :

01- सीमा पत्नी सुनील निवासी मद्रासी काँलोनी रेस्ट कैम्प, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 29 वर्ष ..

वांटेड महिलाअभियुक्ता..

 जुगनी उर्फ बानो निवासी मद्रासी काँलोनी, कोतवाली नगर

 बरामदगी :-

1- 59.09 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 18 लाख रू0)..

2- 52,770/- रू० नगद

3- एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू

4- एक ओप्पो कम्पनी का एंड्रॉयड मोबाइल

5- एक फॉयल पेपर का रोल

6- 28 कागज के टुकड़े पुड़िया बनाने वाले

7- एक काले रंग का बैग.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें