दुःखत: ITBP में तैनात जवान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी..पुलिस जांच में जुटी..

देहरादून: थाना बसंत विहार के अंतर्गत सीमाद्वार आइटीबीपी बटालियन में तैनात एक जवान द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने की दुःखत घटना सामने आई है..जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय मृतक राशिद खान पुत्र सितार खान मूल रूप से हरियाणा के ग्राम दोचाना तहसील थाना नरनौल,महेंद्रगढ़ का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार मृतक जवान आईटीबीपी से बाहर सीमाद्वार इलाकें में एक प्राइवेट मकान लेकर अपने 02 अन्य साथी जवानों के साथ रहता था.उसी कराए वाले मकान के किचन में शनिवार को जवान राशिद ने फाँसी लगाकर खुदकुशी की.. फिलहाल खुदकुशी करने की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.साथ ही आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही हैं..

यह भी पढ़ें 👉  आफत: चमोली में पहाड़ टूटने का सिलसिला लगातार जारी। पहले टंगड़ी गांव के पास और अब पाणा ईराणी के पास टुटते पहाड़ की लाइव वीडियो...

मृतक और उसके दो अन्य साथियों ने मिलकर लिया था ITBP से बाहर किराए का मकान..

थाना वसंत विहार प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है.ITBP के अंदर क्वार्टर उपलब्ध न होने के कारण मृतक जवान ने अपने दो अन्य साथी जवानों के साथ मिलकर सीमाद्वार में ही किराए का मकान लिया था.एक जवान छुट्टी पर अपने घर गया हैं. जबकि दूसरा जवान साथी शुक्रवार रात्रि ड्यूटी में आईटीबीपी गया हुआ था.मृतक जवान अकेला ही किराए वाले कमरे पर था. आज (शनिवार) सुबह जैसे ही रात्रि ड्यूटी वाला जवान कमरे में पहुंचा,तो उसके होश उड़ गए.उसने देखा कि फॉलवर राशिद खान का शव किचन में लटका हुआ हैं..

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना से जान गवाने वाले मृतक आश्रित को देगी उत्तराखंड सरकार 50 हजार की आर्थिक सहायता.. आपदा मोचन निधि के तहत 30 दिन में मिलेगा मुआवजा

 पुलिस के अनुसार 27 अप्रैल 2024 को थानाध्यक्ष वसंत विहार को ITBP असिस्टेंट कमांडेंट सीमाद्वार द्वारा अपने मोबाइल फोन से सूचना दी गई कि,आईटीबीपी में तैनात अनुचर राशिद खान,जो प्राइवेट कमरा लेकर सीमाद्वार में रहता हैं.उसके द्वारा अपने किचन में फांसी लगा ली गई हैं.प्राप्त सूचना के आधार तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची,जहाँ मौके पर पाया की फॉलवर राशिद खान पुत्र सितार खान सीमाद्वार किराए के मकान वाले किचन में फांसी लगाकर लटका था.पुलिस टीम ने आइटीबीपी जवानों के सहयोग से शव को नीचे उतारा और एंबुलेंस की मदद से बॉडी को कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया,जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया.. पुलिस द्वारा पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सपना की राजनीति से तौबा, बोली मैं यहां खुश हूं।बीजेपी व अन्य दलों से हैं आफर, लेकिन मुझे अपनी जिंदगी खराब नहीं करनी।राजनीति में अच्छे और बुरे लोग भी है।

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें