देहरादून: रात के अंधेरे में चोरी हुई बस घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा..चोरी की गई बस के साथ शाहजहांपुर निवासी चोर गिरफ्तार..SSP देहरादून की अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीती ला रही है रंग..

देहरादून: रात के अंधेरे में थाना रायवाला रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लाइन से चोरी हुई बस घटना का 24 घण्टे के अंदर खुलासा करते हुए दून पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी हुई बस को सहसपुर के बड़ा रामपुर इलाकें से बरामद किया हैं..

चोरी की बस को ठिकाने लगाने से पहले ही अभियुक्त को पुलिस ने धरदबोचा..

थाना रायवाला पुलिस के अनुसार बस चोरी करने वाले गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. और पेशे सर्स ड्राइवरी का कार्य करता है… 24 सितंबर 2023 की रात को हरिद्वार की ओर से आते समय उसे रायवाला रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन में एक बस खडी दिखाई दी.जिसे उसने मास्टर की से स्टार्ट कर चोरी कर लिया.वही इस घटना को अंजाम देने के बाद वह पुलिस से बचने के लिये स्कूल बस को सहसपुर में अपने गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के पास छिपाने के मकसद से काम ही कर रह था उससे पूर्व ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया..

यह भी पढ़ें 👉  SSP दून की सख़्ती: ऋषिकेश में अवैध शराब तस्करी रोकने में नाकाम 37 पुलिसकर्मीयों पर गिरी गाज..भंग की गई देहात SOG से भी 11 पुलिस कर्मीयों का ट्रांसफर...

रायवाला पुलिस के मुताबिक 25 सितंबर 2023 की सुबह सवेरे लगभग 05.00 बजे शिकायत कर्ता रविन्द्र सिह मान निवासी 38 मान निवास रामनगर कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा थाना रायवाला में आकर लिखित तहरीर दी गई.शिकायत पत्र में अवगत कराया की उनकी बस संख्या UK-08-PA-1125- जो की रायवाला रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन पर रात्रि 10.04 बजे खडी की गयी थी. उस स्कूल बस को देर रात ही कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है. प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने पर तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायवाला में धारा 379 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. इसके बाद लिखित औपचारिकता पूरी होते ही चोरी किये गये बस की तलाश और अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए SOG देहात और रायवाला पुलिस की टीमें गठित की गयी.इसी क्रम में घटनास्थल व देहरादून के विभिन्न स्थानों पर लगे लगभग 1000 से 1200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो को चैक करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर  24 घंटे के अन्दर स्वारना पुल पार, बडा रामपुर (सहसपुर) से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त विनोद कुमार को दोपहर लगभग: 02ः30 बजे गिरफ्तार किया गया..वही अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की गयी बस संख्या UK-08-PA-1125 को भी बरामद किया गया. इस मामले में दर्ज मुकदमे में धारा 411 IPC की बढोत्तरी की गयी है.और गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर ज़ेल भेजा गया.. 

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार पर विजिलेंस का डंडा: 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार..

गिरफ्तार बस चोर अभियुक्त..

(1)- विनोद कुमार वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा निवासी ग्राम रघुवापुर पो0 व थाना निगोही तहसील तिलेहर जिला शाहजहांपुर उ0प्र0, उम्र 40 वर्ष..

यह भी पढ़ें 👉  पुलिसिंग:त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने SSP देहरादून स्वयं उतरे सडकों पर..ऋषिकेश से पछवादून और मसूरी से क्लेमेंटाउन तक बाजारों में जारी पुलिस गश्त..अतिक्रमण पर सख्ती और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी..

बरामदगी 

(1)-बस संख्या यू0के0-08- पीए-1125 

*(बस की कीमत लगभग 22,00000/- (बाइस लाख) रुपये )*

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें