देहरादून: ट्रैफिक जाम से निज़ात दिलाने को लेकर SSP दून का एक और स्मार्ट कदम..अब Flying Hawk (ड्रोन) की नजऱ से ट्रैफिक वॉयलेशन,नो पार्किंग और अस्थाई अतिक्रमण पर होगी कार्यवाही..प्राइवेट कंपनी से हुआ अनुबंध…फर्स्ट फेज में 02 हाईटेक ड्रोन की मदद से विधिवत मॉनिटरिंग की हुई शुरुआत..

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशनुसार राजधानी देहरादून के यातायात व्यवस्था में सुधार लाने की दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा सम्बंधित विभागों के सहयोग से नए-नए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.. जहाँ एक ओर शहर में सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर ट्रैफिक सुचारू करने की कवायद की जारी है.वहीं दूसरी तरफ गुरुवार से Flying Hawk (ड्रोन)की सुविधा से शहर की निगरानी करने के लिए एक प्राइवेट कंपनी से अनुबंध कर मॉनिटरिंग के लिए विधिवत शुरुवात कर दी गई है..यानी अब स्मार्ट पुलिस के तहत आसमान से Flying Hawk (ड्रोन)की नज़र से ट्रेफ़िक वॉयलेशन से लेकर NO Parking और सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण पर निगरानी कर तत्काल पुलिसिया कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी..इस Flying Hawk की सुविधा से शहर में निकलने वाले शोभायात्रा,जुलूस आदि की भी मॉनिटरिंग हो सकेंगी. ताकि ऐसे वक्त में आवश्यकता मुताबिक बाधित होने वाले ट्रैफिक को सुचारु करने के लिए समय रहते रूट डाइवर्ट कर यातायात आवागमन को बहाल किया जा सके..एसएसपी दून ने Idea Forge technology limited कंपनी से अनुबंध कर आज(14 दिसम्बर 2023) से ही इस नई Flying Hawk सुविधा का विधिवत शुरुवात मॉनिटरिंग के लिए कर दिया हैं..दून एसएसपी अजय सिंह के अनुसार सम्बंधित प्राइवेट कंपनी से अनुबंध के आधार पर फर्स्ट फेज में आज से 02 हाईटेक ड्रोन की मदद से शहर में मुख्य चिन्हित वाले स्थानों पर नजर रख कार्यवाही की जाएगी..इसके बाद रिजल्ट के आधार पर निगरानी का दायरा बढ़ाया जाएगा..

यह भी पढ़ें 👉  कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से हॉस्पिटल मालिक से फिरौती मांगने वाला दिल्ली से गिरफ्तार..सऊदी अरब और पाकिस्तान के फोन नंबर से मिली थी जान की धमकी...
बाईट: अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून..

अनुबंध के आधार पर फर्स्ट फेज में दो हाईटेक ड्रोन की मदद से शहर में कार्यवाही की जाएगी,रिजल्ट के आधार पर दायरा बढ़ाया जाएगा: SSP देहरादून

यह भी पढ़ें 👉  वीडियो: भारी बर्फबारी में बीच बद्रीधाम की मनमोहक तस्वीर. चांदी की तरह चमक रही धाम की पहाड़ियां. देखें वीडियो..…

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार के लिए एक नई पहल की शुरुआत करते हुए मुंबई की Idea Forge technology limited कंपनी से अनुबंध किया गया है.इस अनुबंध के तहत कंपनी द्वारा नगर क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गो चकराता रोड, शिमला बाईपास रोड,सहारनपुर रोड,हरिद्वार बाईपास रोड,राजपुर रोड, ई0सी0 रोड आदि क्षेत्रों की हाईटेक ड्रोनों की सहायता से लगातार निगरानी की जायेगी.ताकि  इन स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन,नो पार्किंग में खड़े वाहनों और अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए समय से प्रभावी कार्यवाही की जायेगी.. इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं व जूलूसो की नियमित मॉनिटरिंग भी उक्त ड्रोनों की सहायता से की जाएगी..पहले फेज़ में 6 महीने के उपरांत परफॉर्मेंस के आधार पर मॉनिटरिंग का दायरा बढ़ाकर कंपनी से अनुबंध को आगे बढ़ाया जाएगा..

यह भी पढ़ें 👉  व्हाट्सएप से देह व्यापार चलाने वाले पति-पत्नि सहित तीन गिरफ्तार,दो युवतियों को रेस्क्यू..

पहले चरण में एसएसपी ऑफिस और ISBT कंट्रोल रूम से ड्रोन का संचालन होगा..

एसएसपी के अनुसार शुरुवात में पुलिस कार्यालय देहरादून और आई0एस0बी0टी0 स्थित कंट्रोल रूम से 02 ड्रोनों का संचालन किया जाएगा.और इस दौरान उक्त सभी मार्गों पर हो रही प्रत्येक गतिविधि पर आसमान से पुलिस द्वारा नजदीकी नजर रखी जाएगी.इतना ही नहीं उक्त ड्रोन्स का लाइव एक्सेस जनपद के उच्च अधिकारियों के पास भी रहेगा,ताकि उनके द्वारा भी समय-समय पर ड्रोन की गतिविधियों और उसकी लाइव लोकेशन से मॉनिटरिंग की जा सके.. एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि फिलहाल संबंधित प्राइवेट कंपनी से 6 माह का अनुबंध किया गया है. लेकिन परफॉर्मेंस के आधार पर शहर में इस तरह आसमान से मॉनिटरिंग करने का दायरा बढ़ाते हुए कंपनी के अनुबंध को भी आगे बढ़ाया जाएगा..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें