देहरादून: बंदूक नोंक पर डकैती वारदात का दून पुलिस ने 48 घण्टें में किया खुलासा..घटना को अंजाम देने वाले 05 डकैतों को SOG ने उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार..अभियुक्तों के कब्जे से लुटा गया लाखों का सामान,घटना में प्रयुक्त कार सहित हथियार-जिंदा कारतूस बरामद..

देहरादून: कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के जीवन गढ़ इलाकें में हथियारबंद 05 बदमाशों द्वारा बंदूक की नोंक पर तीन व्यक्तियों को बंधक बना डकैती की घटना को अंजाम देने मामलें का खुलासा करते हुए दून पुलिस ने उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से 05 शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया हैं.. शिकंजे में आये अभियुक्तों के कब्जे से SOG टीम को लूटी गई टैक्टर-ट्रॉली के अलावा घटना प्रयुक्त Verna Car और 02 देशी तमंचे सहित 04 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.. 

बाइट:अजय सिंह,एसएसपी, देहरादून..

ठेकेदार को सबक सिखाने के चलते बनी डकैती की योजना:अभियुक्त

 पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर आशू नाम के अभियुक्त ने बताया कि वह पहले इस्तकार ठेकेदार का ट्रेक्टर चलाता था.. एक दिन बाग में ट्रैक्टर चलाने के दौरान ट्रैक्टर कीचड में फंस गया,जिसे देखकर इस्तकार ठेकेदार द्वारा उसे काफी गंदी-गंदी गालियां देते हुये काफी जलील किया गया. ऐसे में अभियुक्त आशु द्वारा अपने अन्य मित्रों के साथ मिलकर ट्रेक्टर चोरी करने की योजना बनाई गई.. योजना के मुताबिक अभियुक्तो द्वारा 03 नवंबर 2023 की देर रात तकरीबन -1.00 बजे देशी तमंचो की नोंक ठेकेदार इस्तकार के तीन मजदूरों को डरा धमकाकर उन्हें बंधक बनाया गया.इसके बाद ट्रेक्टर-ट्रॉली को लूट कर सहारनपुर ग्रामीण इलाकें में छिपा दिया गया.डकैती की घटना के तीसरे दिन अभियुक्त   ट्रेक्टर ट्राली को बेचने की फिराक में थे.इससे पहले ही दून पुलिस SOG टीम ने बदमाशों को पकड़ लिया..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में अपराधिक घटनाओं के वर्कआउट का शानदार रिकॉर्ड.2023 के शुरुआती 4 महीनों के प्रदर्शन आंकड़ों ने पिछले दो वर्ष के वर्कआउट को पछाड़ा.

देहरादून से सहारनपुर तक सीसीटीवी फ़ुटेज को खंगालने के मिला बदमाशों का सुराग..

पुलिस ख़ुलासे के अनुसार डकैती की घटना के आसपास अलग- अलग स्थानों पर करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया..इसके अलावा जनपद देहरादून के सीमांत क्षेत्र दर्रारेट में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के उपरांत 03/11/2023 की रात्रि में चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्रॉली दर्रारेट से गुजरता दिखाई दिया.. ट्रैकर में दो लोगों का सवार होना और वाहन बिना लाईट के संचालित किया जाना पाया गया. इसी सुराग के आधार दून पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रदेश के अलग-अलग स्थानों अलीपुरा,माणकमउ व अन्य स्थानों पर जाकर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया..इसके साथ ही सर्वलांस व मुखबिर की सूचना पर सहारनपुर में सब्दरपुर गावं जाने वाली रोड पर बने अन्डर पास से लूटी गयी ट्रैक्टर ट्राली व घटना में प्रयुक्त वाहन  UP14BQ-9333 वर्ना कार रंग सफेद के साथ 05 अभियुक्तों (1)- आशु पुत्र कवंर पाल निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोउ उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष (2)- मोहित पुत्र महिपाल निवासी ग्राम सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष, (3)- सुमित पुत्र करम सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोउ उ0प्र0 उम्र -24 वर्ष, (4)- शिवम पुत्र जसवीर निवासी अलीपुरा थाना गंगोउ उ0प्र0 उम्र -18 वर्ष (5)- मोहित उर्फ मोनू पुत्र राकेश तोमर निवासी सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ0प्र0, उम्र  23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया.. गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर अभियुक्त आशु पुत्र कवंर पाल व अभियुक्त मोहित पुत्र महिपाल के कब्जे से एक-एक अदद अवैध देशी तमंचा व 2-2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुये.. 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की चर्चा हर तरफ, लेकिन प्रशासन को भनक तक नहीं, एसएसपी बोले कहीं आयोजन के नाम पर ठगी तो नहीं..

गिरफ्तार अभियुक्त

01- आशु पुत्र कवंर पाल निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोउ उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष..

02- मोहित पुत्र महिपाल निवासी ग्राम सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष..

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ धाम में लडक़ी के छोटे कपड़ो को लेकर विवाद, लड़की पर भड़क गए लोग..वीडियो हुआ वाइरल

03-  सुमित पुत्र करम सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोउ उ0प्र0 उम्र -24 वर्ष..

04-  शिवम पुत्र जसवीर निवासी अलीपुरा थाना गंगोउ उ0प्र0 उम्र -18 वर्ष..

05- मोहित उर्फ मोनू पुत्र राकेश तोमर निवासी सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ0प्र0 उम्र  23 वर्ष ..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें