सख़्ती: बाहरी राज्यों से आये संदिग्ध व्यक्तियों पर देहरादून पुलिस के बढ़ाई निगरानी..रायपुर के बाद क्लेमनटाउन क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान..52 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाया गया..किराएदारों का सत्यापन न कराने वालों पर 03 लाख का जुर्माना..

देहरादून:बाहरी राज्यों से देहरादून रहने वाले संदिग्ध लोगों पर दून पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है.. रायपुर क्षेत्र के बाद अब क्लेमेंनटाउन इलाके में पुलिस टीम द्वारा ने वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा हैं.. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार 22 जून 2014 को सुबह-सवेरे चलाए गए इस अभियान के तहत थाना क्लेमेंनटाउन क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों का बृहद स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया.इस दौरान पोस्ट ऑफिस रोड,गुरुद्वारा कॉलोनी व टर्नर रोड आदि जैसे स्थानों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन अभियान चलाया गया.उक्त अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी लोगों के साथ ही किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया.वही इस कार्यवाही के दौरान जिन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था,ऐसे 30 मकान मालिकों पर 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 300,000/ रूपये का जुर्माना (न्यायालय) लगाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में पहली बार कोहली स्वीट बना रहा है शुद्धता की कसौटी पर खरे live आइटम, मनचाहे गिफ्ट की भी पैकिंग..

वही दूसरी ओर क्लेमेंनटाउन इलाकें में रहने वाले 52 संदिग्ध व्यक्तियों को थाना में लाकर उनसे पहले  पूछताछ की गई,फिर उसके बाद उनके सत्यापन को लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई..

यह भी पढ़ें 👉  कूटरचित दस्तावेज तैयार कर हाईवे निर्माण भूमि आधिग्रहण मुआवजा हड़पने का मामला.. कम्युनिस्ट और कांग्रेस नेताओं के अलावा विकासनगर पटवारी सहित 07 आरोपियों के खिलाफ एक साथ 03 मुक़दमें दर्ज..कोर्ट के आदेश पर कानूनी शिकंजा..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें