देहरादून:बाहरी राज्यों से देहरादून रहने वाले संदिग्ध लोगों पर दून पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है.. रायपुर क्षेत्र के बाद अब क्लेमेंनटाउन इलाके में पुलिस टीम द्वारा ने वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा हैं.. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार 22 जून 2014 को सुबह-सवेरे चलाए गए इस अभियान के तहत थाना क्लेमेंनटाउन क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों का बृहद स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया.इस दौरान पोस्ट ऑफिस रोड,गुरुद्वारा कॉलोनी व टर्नर रोड आदि जैसे स्थानों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन अभियान चलाया गया.उक्त अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी लोगों के साथ ही किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया.वही इस कार्यवाही के दौरान जिन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था,ऐसे 30 मकान मालिकों पर 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 300,000/ रूपये का जुर्माना (न्यायालय) लगाया गया.
वही दूसरी ओर क्लेमेंनटाउन इलाकें में रहने वाले 52 संदिग्ध व्यक्तियों को थाना में लाकर उनसे पहले पूछताछ की गई,फिर उसके बाद उनके सत्यापन को लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई..