
परिजनों ने देहरादून पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए जमकर प्रशंसा की…
जवान बेटे की सड़क दुर्घटना मौत और पारिवारिक परेशानी के चलते लापता हुई थी महिला..
देहरादून: अपने 17 साल बेटे की सड़क दुर्घटना मौत के ग़म और पारिवारिक तानों के चलते पिछले 03 वर्षों से लापता हुई महिला को आखिरकार देहरादून पुलिस ने पंजाब के आनंदपुर साहिब इलाके से सकुशल बरामद कर पीड़ित परिजनों को सुपुर्द किया.. थाना पटेल नगर की नया गांव पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए काफी समय से खोजबीन में जुटे परिजनों ने तहे दिल से धन्यवाद करते हुए दून SSP अजय सिंह की जमकर प्रशंसा की.. बीते 03 वर्षो से अपनी जवान बेटी और पति से दूर होने वाली 45 वर्षीय महिला को सोशल मीडिया के माध्यम से खोजबीन कर पंजाब से सकुशल लाने थाना पटेल नगर के नयागांव चौकी इंचार्ज मयंक कुमार त्यागी की अहम भूमिका रही..

जवान बेटे की सड़क दुर्घटना मौत और पारिवारिक परेशानी के चलते लापता हुई थी महिला..
सब/इंस्पेक्टर मयंक त्यागी ने बताया कि वर्ष 2022 में शिमला बाईपास रोड़ के अंतर्गत आने वाले गणेशपुर क्षेत्र में सड़क पर आमने-सामने से आ रही दो बाइक का जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ.इस हादसें में स्थानीय रतनपुर निवासी 17 साल के युवक और एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई.मौत होने वाला 17 साल का बालक उसी महिला मंजू देवी का बेटा था,जिसको 03 साल बाद आनंदपुर साहिब से बरामद किया गया.17 साल के बेटे की मौत का ग़म और परिवार में आर्थिक तंगी के साथ घरेलू परेशानियों के कारण महिला मानसिक रूप से तंग आकर अचानक लापता हो गई.इसके बाद परिजनों ने थाना पटेल नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.पुलिस और परिवारजनों ने काफी समय तक महिला की खोजबीन की. लेकिन गुमशुदा हुई महिला का दूर दूर तक कोई पता पता न चला.आखिरकार थक -हार परिजन मासूम हो गए. इधर हाल के दिनों में सोशल मीडिया के माध्यम से नयागांव पुलिस और महिला के लेफ्टिनेंट (फ़ौजी)भाई को महिला के पंजाब आनंदपुर साहिब में होने की सूचना मिली. बस इसी जानकारी के आधार पर नयागांव पुलिस और महिला का लेफ्टिनेंट भाई 22जुलाई 2025 को राजपुरा आनंदपुर साहिब (पंजाब) पहुंचे.वहाँ सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर खोजबीन करने के बाद 45 वर्षीय मंजू देवी को पंजाब के राजपुरा आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे के पास से सकुशल बरामद किया गया.. नयागांव पटेलनगर पुलिस द्वारा देहरादून लाकर महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया. पुलिस की तत्परता को देख उक्त महिला एवं उनके परिजनों द्वारा देहरादून पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद प्रकट करते हुए जमकर सरहाना की..
थाना पटेल नगर पुलिस के अनुसार 22 मार्च 2022 को कोतवाली पटेलनगर में शिकायतकर्ता भजन सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय नारायण सिंह निवासी ग्राम रतनपुर नयागांव शिमला बाईपास रोड देहरादून ने स्वयं की पत्नी मंजू देवी उम्र 45 वर्ष के लापता हो जाने के सम्बन्ध में दर्ज करायी थी. इसके बाद काफी समय तक तलाश व जानकारी करने पर भी उक्त महिला नही मिल पायी थी..इसके बावजूद इस संबंध में पुलिस व परिजन द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा था..इसी के फलस्वरूप 20 जुलाई 2025 को 03 साल से लापता हुई महिला मंजू देवी के आनंदपुर साहिब राजपुरा (पंजाब) में होने की जानकारी प्राप्त हुई.जिसके उपरांत तत्काल एक पुलिस टीम चौकी नयागांव से तलाश हेतु भेजी गयी.वहाँ सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर खोजबीन कर आखिरकार पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा महिला मंजू देवी को आनंदपुर साहिब पंजाब से सकुशल बरामद कर देहरादून लाकर उनके परिजनों को सौपा गया..