देहरादून शहीद स्थल में जबरन धरना प्रदर्शन में चिन्हित 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज. पत्थरबाजों पर कार्रवाई शुरू, सरकारी नौकरी में नहीं होगा सत्यापन:एसएसपी

बेरोजगार संघ के बैनर तले धरना -प्रदर्शन के उपरांत देहरादून डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा संपूर्ण जनपद में धारा 144 लागू की गई थी.इस दौरान बेरोजगार संघ से जुड़े कुछ युवाओं द्वारा धारा 144 का उल्लंघन कर कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अवैध रूप से प्रदर्शन जारी हैं.जबकि दूसरी तरफ पुलिस व प्रशासन द्वारा कई बार अपील करने बावजूद यह धरना धरना प्रदर्शन जारी है.ऐसे में अब शहीद स्थल पर चिन्हित किए गए 4 नामज़द सहित 50 लोगों के खिलाफ कोतवाली नगर में धारा 188 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. 

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने चलाया हंटर...

चिन्हित किए पत्थरबाजों को सरकारी नौकरीयों के सत्यापन से वंचित रखा जाएगा:DIG देहरादून

वहीं दूसरी ओर पुलिस सहित जहां-तहां दुकानों में पत्थरबाजी कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की भी पुलिस लगातार पहचान कर रही है डीआईजी देहरादून दलित सिंह कुमार के मुताबिक वीडियो और फोटोग्राफ्स द्वारा कई पत्थरबाजों की पहचान की जा चुकी है और काफी लोगों की पहचान शिनाख्त की जा रही है कभी भी चिन्हित किए गए लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी एसएसपी ने साफ तौर पर कहा कि आंदोलन के दौरान पत्थरबाजी मैं पहचान किए गए आंदोलनकारियों की आगामी भविष्य में सरकारी नौकरी के दौरान सत्यापन नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ो की रानी मसूरी में बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिखे अक्षय कुमार. फ़िल्म शूटिंग के लिए मसूरी में है अक्षय,वीडियो वाइरल ..*देखिए वीडियो*

देहरादून डीआईजी की युवा साथियों से फिर अपील

देहरादून डीआईजी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार राज्य सरकार द्वारा नकल विरोधी सख्त कानून सहित अन्य मांगों पर सकारात्मक रुख के बावजूद हालांकि 80 फीसदी युवाओं ने आंदोलन वापस ले लिया है. लेकर 20 प्रतिशत कुछ अन्य क़िस्म के लोग अभी शांति व कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर अपने एजेंडे को आगे रख धरना प्रदर्शन में डटे. डीआईजी देहरादून ने एक बार फिर अनुरोध करते हुए युवा साथियों से शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग प्रदान करने की अपील की हैं.

यह भी पढ़ें 👉  गुजरात से आये श्रद्धालुओं का टेम्पो ट्रेवलर गंगोत्री राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त..SDRF ने समय रहते किया रेस्क्यू...सभी यात्री सुरक्षित.. 
बाइट:दलीप सिंह कुँवर, DIG/SSP देह5

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें