देहरादून: सड़क किनारें अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का प्रभावी डंडा….जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर भर में अलग-अलग टीमों की ताबड़तोड़ कार्यवाही…नियमित रूप से अतिक्रमण पर अभियान चले,पुनः अतिक्रमण किसी भी दशा में हो:- जिलाधिकारी..

देहरादून: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई  के निर्देश दिए हैं..इसी क्रम में देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न चौराहों से अतिक्रमण हटाने व विभागीय परिसम्पत्तियों को अन्यत्रं स्थापित कर यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने की कार्यवाही के लिए 05 टीम  बनाई गई हैं..जोनवार गठित टीमों द्वारा आज 13 जनवरी 2024 को घंटाघर से पेसिपिक मॉल राजपुर रोड, घंटाघर से एफआरआइ, आराघर से धर्मपुर चौक, रिस्पना, जोगीवाला व फुटपाथ/स्ट्रीट वैडर्स/ठेली/पटरी/रेड़ी आदि व्यापारियों जिनके द्वारा अतिक्रमण किये गये है उन्हें वहाँ से हटाया गया..इस दौरान नगर निगम ने 42 चालान करते हुए  32800/- रुपये अर्थदंड वसूल कर  कार्रवाई की.जबकि इसी कार्यवाही में पुलिस द्वारा भी लगभग 40 चालान करते हुए 20000/-रुपये के अर्थदंड की कार्रवाई की गई..वही दूसरी तरफ इसी प्रकार RTO द्वारा लगभग 14 चालान करते हुए रुपए 7000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई…

यह भी पढ़ें 👉  35 लाख कीमत के जेवरात सहित कुख्यात अन्तरर्राज्जीय क्रिमिनल यूपी से गिरफ्तार,गैंगस्टर सहित 18 मुकदमे दर्ज..

संबंधित अधिकारियों को निर्देश- नियमित रूप से अतिक्रमण पर अभियान चले,पुनः अतिक्रमण किसी भी दशा में हो:- जिलाधिकारी..

देहरादून जिलाधिकारी सोनिका द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए,फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें.और किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दें..

यह भी पढ़ें 👉  सावधान: अगले 24 घंटे भारी बारिश पूर्वानुमान के चलते नदी-नाले किनारें व पिकनिक स्पॉट वालों से SSP देहरादून की अपील..अलर्ट रहें..त्वरित सहायता के लिए डायल करें-112..पेट्रोलिंग कर लाउडस्पीकर से दून पुलिस ने किया लोगों को जागरूक..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें