देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत कड़वापानी स्थित विवादित गौ सदन मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर चार विभागों की कमेटी बनाई गई है,जो पूरे मामले की जांच करेगी इस कमेटी को जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह का समय निस्तारण के लिए दिया गया है इस कमेटी में पशुपालन विभाग नगर निगम जिला पंचायत और वन विभाग पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को इस समय पर पेश करेंगे.. ताकि लंबे समय से चल रहे इस गौ सदन अनिमितताओं और अवैध गतिविधियों सहित तमाम विवादों का निस्तारण जनहित में किया जा सकें…
गौ सदन की आड़ में अनैतिक गतिविधियों और अनिमितताओं का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: क्षेत्रीय भाजपा विधायक, सहदेव सिंह पुंडीर
बता दें की कडवापानी स्थित गौ सदन की अनिमितताओं को लेकर में एक दिन पहले शुक्रवार को एक हिंदू संगठन द्वारा विरोध के चलते आश्रम में जमकर मारपीट बवाल तोड़फोड़ की घटना सामने आयी.. हालांकि समय रहते पुलिस फोर्स ने बीचबचाव कर मामलें को कंट्रोल कर आश्रम को अपने कस्टडी में लेते हुए दोंनो पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की.इसी क्रम में शनिवार स्थानीय ग्रामीणों ने भी गौ सदन के अवैध गतिविधियों को लेकर जमकर हंगामा काटा.. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक सहदेव सिंह पुंडीर पहुंचे. जिन्होंने नगर निगम अधिकारी और जिला प्रशासन तहसीलदार व एसडीएम सहित वन विभाग अधिकारों से विस्तृत वार्ता पूरे मामले की जांच कर जन भावना को देखते हुए गौ आश्रम को सरकारी पशु सदन में शिफ्ट कर कडवा पानी गौ सदन बंद करने की मांग की.. विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने साफ़तौर पर कहा गौ सदन के नाम पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधियां व अनिमितताए बर्दाश्त नहीं की जाएगी.. उन्होंने कहा कि इस गंभीर विषय पर नगर निगम सहित किसी की अन्य विभाग अनदेखी वाकई चिंता का विषय है..ऐसे में आरोपित विभागीय अधिकारियों पर भी जांच कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की गई हैं.
वन विभाग और ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा गौ सदन कैसे संचालित हो रहा हैं: ग्राम प्रधान
उधर इस विवादित मामलें को लेकर कारबारी ग्रांट स्थानीय ग्राम प्रधान माला गुरुंग ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग की है कि किस तरह से फॉरेस्ट की जमीन और ग्राम सभा की जमीन को कब्जा कर अवैध गतिविधियों पर गौ सदन चलाया जा रहा है..ये जांच का विषय हैं. उन्होंने कहा कि वर्षों से यह मामला विवादों में चल रहा है, कई बार शिकायत होने के बावजूद कार्रवाई न होना चिंता का विषय है..
गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार जन भावनाओं को देखते हुए पूरे विवाद का जल्द निस्तारण किया जाएगा:SDM विकासनगर
वही कड़वा पानी स्थित गौ सदन के विवादित मामलें को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने स्पष्ट किया जन आक्रोश को देखते हुए पूरे प्रकरण का जनहित में निस्तारण किया जाएगा.ग्रामीणों के मांग पत्र पर जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर चार विभागों की गठित कमेटी जिसमें नगर निगम,वन विभाग,पशु विभाग, जिला पंचायत तय समय एक सप्ताह के अंदर पूरे प्रकरण पर विस्तृत जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेंगी.जिसके आधार पर जन भावनाओं के अनुरूप मामलें का निस्तारण किया जाएगा.. फिलहाल जिला प्रशासन के सकारात्मक आश्वासन के बाद अब आश्रम के बाहर धरना प्रदर्शन और बवाल शांत हो गया है..
आज क्या रहा पूरे वीडियो में देखिए..