
सरकारी सीलिंग की भूमि पर बने अवैध मजारों को हटाया गया..
उधम सिंह नगर: काशीपुर में कुंडेश्वरी क्षेत्र में स्थित सरकारी सीलिंग भूमि पर अवैध रूप से बनायी गई 5 अवैध मजारों को धामी सरकार के बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया.. गुरुवार ( 03 जुलाई-2025) को तड़के सुबह के समय की जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में इन अवैध धार्मिक संरचनाओं को जमीदोंज कर हटा दिया गया..काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कुंडेश्वरी स्थित सरकारी आम बाग की सीलिंग की भूमि पर 5 धार्मिक संरचनाएं बनी हुई थी.इसमें अवैध कब्जे के दृष्टि से यहां के खादिमों को 15 दिन पूर्व नोटिस देकर भूमि व निर्माण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया था.लेकिन सम्बंधित द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आज तड़के इन संरचनाओं को हटा दिया गया. ध्वस्तीकरण के दौरान यहां किसी प्रकार के अवशेष नहीं मिले.
बता दें कि उत्तराखंड में अवैध मजारों के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने ताबड़तोड़ अभियान शुरू किया हुआ है.जानकारी के अनुसार अब तक राज्य में 537 अवैध मजारों को ध्वस्त कर हटाया जा चुका है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट तौर पर कहना है कि देवभूमि में इस तरह की अवैध संरचनाएं ,जो हरी नीली चादरें डाल कर सरकारी भूमि पर कब्जे की नियत से बना दी जाती है.उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..