गिरफ्तारी: रिटायर्ड फौजी की हत्या प्रयास में दो महिला सहित 05 वांटेड अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार…

देहरादून: कोतवाली ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में एक रिटायर्ड की फौजी हत्या के प्रयास मामलें पर फरार चल रहे दो महिला आरोपी सहित पांच वांछित अभियुक्तों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.कोतवाली ऋषिकेश पुलिस के अनुसार 15 मार्च 2025 को शिकायतकर्ता ममता रावत पत्नी  आशीष रावत निवासी भल्ला फार्म  श्यामपुर ऋषिकेश,(देहरादून )द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई..शिकायतकर्ता ने अपनी तहरीर में  बताया कि 14 मार्च -2025 को उनके पड़ोस में रहने वाले रवि दीक्षित ,ममता दीक्षित, तरुण, माधवी, माधवी के पति अमृत बलौरी व कुछ अन्य लोगों के साथ उनके घऱ में घुसकर उनके व उनके पति के साथ धारदार हथियार से हमला कर मारपीट की गयी. तहरीर के आधार पर तत्काल थाना ऋषिकेश पर तत्काल धारा 109(1)/191(2)/333 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार पुलिस ने दबोचा फ़र्जी CBI का DCP, Fake I’d दिखाकर लोगों से ठगी और युवती से सगाई भी..

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 05 अभियुक्त 1- रवीश दिक्षित पुत्र सत्यनारायण  2-ममता दिक्षित पत्नी रवीश दिक्षित  3- तरूण दिक्षित पुत्र रवीश दिक्षित  4-माधवी दिक्षित पत्नी अमृतपाल  5-अमृतपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह को शनिवार 15 मार्च 2025 को ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले भ्रामक वीडियो को लेकर देहरादून SSP की सख़्त चेतावनी...

  गिरफ्तार अभियुक्त :-..

1- रवीश दिक्षित पुत्र सत्यनारायण निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 49 वर्ष ..

2-  ममता दिक्षित पत्नी रवीश दिक्षित निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 44 वर्ष..

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैफिक डायवर्ट: 🚧 दशहरा पर्व के चलते देहरादून शहर यातायात /डायवर्ट प्लान 🚧..असुविधा से बचने के लिये ट्रैफिक प्लान को देखकर ही घर से निकले:SSP दून

3-  तरूण दिक्षित पुत्र रवीश दिक्षित निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 22 वर्ष..

4- माधवी दिक्षित पत्नी अमृतपाल निवासी ग्राम भवानीपुर थाना कुण्डा तहसील जसपुर जिला उधमसिंह नगर, उम्र 25 वर्ष ..

5-अमृतपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम भवानीपुर थाना कुण्डा तहसील जसपुर जिला उधमसिंह नगर, उम्र 30 वर्ष ..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें