
एसएसपी देहरादून द्वारा फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को दिये है निर्देश…पैरोल के बाद अभियुक्त जिला कारागार में आत्म समर्पण न करते हुए हो गया था फरार.
अभियुक्त के नेपाल भागने के मंसूबो को दून पुलिस ने किया ध्वस्त..
देहरादून: वर्ष 2020 से पैरोल पर फरार चल रहे एक अभियुक्त को सेलाकुई पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है..पकड़ा गया अभियुक्त 2020 में चोरी के मामले पर जेल गया था,जिसके बाद वह कोरोना के दौरान 90 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार चल रहा था.एसएसपी देहरादून के निर्देश पर फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत से 5 वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त को आखिरकार देहरादून पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है…

बता दें कि, एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं. इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए सेलाकुई पुलिस द्वारा जिला कारागार देहरादून से कोविड 19 के दौरान 90 दिनों की अन्तरिम जमानत पर रिहा हुए अभियुक्त ऐराज पुत्र इबरार शाह उर्फ इकरार गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त वर्ष 2020 में चोरी के अभियोग में जेल गया था, जिसे जिला कारागार देहरादून से कोविड 19 के दौरान 90 दिवस के अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया था, अभियुक्त द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी न ही न्यायालय के समक्ष आत्मसमपर्ण किया गया और न ही विचाराधीन वाद में जमानत प्राप्त की गई। अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर मा० न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे.
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- ऐराज पुत्र एबरार शाह उर्फ इकरार निवासी खुसही बिली राय थाना तिकुनिया जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष
धरपकड़ पुलिस टीम :-..
1- उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- अ०उ०नि० कृपाल सिंह
3- हे०कां० नीरज शुक्ला









