
SSP देहरादून के निर्देशों पर नशा तस्करों के विरुद्ध युद्धस्तर पर एक्शन जारी..
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी जनपद देहरादून में नशा तस्करों के खिलाफ युद्धस्तर पर दून पुलिस की कार्रवाई जारी है..एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना पुलिस को ड्रग्स माफियाओं और उनके नेटवर्क को नेस्तनाबूद कर प्रभावी कार्रवाई के कड़े निर्देश हैं. इसी क्रम में सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया जैसे पछवादून इलाकें में भी सक्रिय नशा तस्करों की लगातार धरपकड़ जारी हैं.. 27 अगस्त 2025 को सेलाकुई पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर इलाकें में लंबे समय से सक्रिय दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए दोनों तस्करों के कब्जे से कमर्शियल क्वांटिटी में अवैध चरस बरामद की गई..दोनों अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का मुक़दमा पंजीकृत किया गया..

हिमाचल में चरस देने वाले तस्कर की तलाश जारी..
थाना सेलाकुई प्रभारी पी०डी०भट्ट के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि उक्त चरस वो नेरवा हिमाचल प्रदेश से वीरू नाम के एक स्थानीय ड्रग पैडलर से सस्ते दामों में खरीद कर लाये थे,जिसे वो सेलाकुई में स्थानीय नशेडियों को थोडी-थोडी मात्रा में महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे.लेकिन इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.. अभियुक्तो से पूछताछ में प्रकाश में आये हिमाचल निवासी नशा तस्कर की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है..
बता दें कि,मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं..उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सेलाकुई पुलिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान 27 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों 01: अंकित पाल तथा 02: रजनीश कुमार को 498 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- अंकित पाल पुत्र रिशिपाल निवासी डॉक्टरगंज, थाना विकास नगर, देहरादून, उम्र- 25 वर्ष
2- रजनीश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी फतेहपुर, थाना सहसपुर, उम्र – 24 वर्ष
बरामदगी:-
1- अभियुक्त अंकित पाल से (256 ग्राम चरस)
2- अभियुक्त रजनीश कुमार से (242 ग्राम चरस)
(अनुमानित कीमत लगभग 01 लाख रू0 )
वांछित अभियुक्त..
वीरू, निवासी नेरवा, जनपद शिमला, हिमाचल प्रदेश
धरपकड़ पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई..
2- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार
3- उ0नि0 अनित कुमार
4- कां0 बृजेश
5- कां0 उपेंद्र भंडारी
6- कां0 प्रवीण
7- कां0 मुकेश..