सरेआम सड़क पर गुंडई दिखाने वालों को घुटनों पर लाकर दून पुलिस ने पहुँचाया अंजाम तक…वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर SSP देहरादून ने दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश.. मामूली बात को लेकर मारपीट-दबंगई..

गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: SSP देहरादून

बीच रोड पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पुलिस ने चलाया कानून का डंडा..

अभियुक्तों के ऑटो वाहन को किया सीज..

देहरादून: सरेआम सड़क पर गुंडई दिखाते हुए एक व्यक्ति को तीन युवकों द्वारा बुरी तरह से पीटने वाले एक मामलें में तत्काल एक्शन लेते हुए दून पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर कानून कार्रवाई का डंडा चलाया है..दरसल इस पूरे मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने संज्ञान लिया और तत्काल ही कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए.. निर्देश मिलते ही कोतवाली पुलिस ने दबंगई दिखाने वाले तीन अभियुक्तों की खोजबीन कर उन्हें हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की. इतना ही नहीं आरोपियों का ऑटो भी सीज कर दिया गया..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून SSP का सेवा-भाव व्यवहार फिर आया सामने..सड़क पर भूख से बिलख रही असहाय बुजुर्ग महिला को अपने आवास भोजन कराकर सकुशल गंतव्य पहुंचाया...
Oplus_16908288

मोटरसाइकिल वाले की ऑटो से हल्की टक्कर लेने पर हुआ था विवाद..

पुलिस जांच के अनुसार शहर क्षेत्र में सड़क पर जा रहे एक मोटरसाइकिल वाले की हल्की सी ऑटो वाले से टक्कर हो गई.बस इसी मामूली बात पर ऑटो चालक सहित तीन लोगों ने मोटरसाइकिल वाले की जमकर पिटाई कर दी.उधर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना कुछ लोगो ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इसी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: IAS के बाद IPS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलें.. कई जनपदों के पुलिस कप्तान बदले गए..उधम सिंह नगर के नए कप्तान मणिकांत मिश्रा..STF के नए एसएसपी- नवनीत सिंह..

कोतवाली नगर पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो,जिसमे 03 युवक बीच रोड पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे.उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को वीडियो में दिख रहे युवकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए..पुलिस ने वायरल वीडियो के दिख रहे अभियुक्तो के संबंध में जानकारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और फिर मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई.वही  अभियुक्तों द्वारा इस्तेमाल किये गए ऑटो वाहन को भी सीज किया गया.वही घटना के सम्बंध में जांच करने पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि तीनों अभियुक्त अपने ऑटो से जा रहे थे,तभी एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा ऑटो में हल्की सी टक्कर लग गई.बस फिर क्या था इसी मामूली बात को लेकर ऑटो वाले तीनों अभियुक्तों द्वारा मोटर साइकल सवार व्यक्ति के साथ बीच रोड में जमकर मारपीट की गई..

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार पुलिस ने दबोचा फ़र्जी CBI का DCP, Fake I’d दिखाकर लोगों से ठगी और युवती से सगाई भी..

 हिरासत अभियुक्त :-

1- पिन्दर सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला, कोतवाली नगर, उम्र 22 वर्ष..

2-  करण सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी फुटबॉल मोहल्ला, कोतवाली नगर, 24 वर्ष.

3- प्रशांत पुत्र विपिन कुमार निवासी 116 ईदगाह मंडी, थाना कैंट, उम्र 21 वर्ष..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें