
पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के फिट उत्तराखंड मिशन को बढ़ावा देने के लिए पुलिस परिवार के बच्चो के साथ आयोजित किया गया फुटबॉल मैच
एसएसपी देहरादून द्वारा बच्चो के बीच पहुँचकर किया उनका उत्साह वर्धन, खेलो को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए किया प्रेरित..
पर्व के अवसर पर पुलिस लाईन तथा जनपद के समस्त थाना/ चौकियों पर वृहद स्तर पर फलदार व छायादार वृक्षों का किया गया वृक्षारोपण..
देहरादून: लोक पर्व हरेला के अवसर पर दून पुलिस द्वारा हरियाली का संदेश देते हुए 16 जुलाई 2025 लो वृह्द स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा जनपद के अन्य उच्चधिकारियों के साथ पुलिस लाइन देहरादून में वृक्षारोपण कर आम जन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं दी गई. पुलिस लाइन में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन परिसर में लगभग 100 की संख्या में फलदार तथा छायादार वृक्षों का रोपण किया गया..






वही दूसरी टफ हरेला पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के फिट उत्तराखंड मिशन को बढ़ावा देने के लिए पुलिस परिवार के बच्चों के साथ फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर उनका उत्साह वर्धन किया तथा शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया..
हरेला पर्व के दौरान जनपद के सभी थाना/चौकी परिसर में वृहद स्तर पर पौधारोपण करते हुए पूर्व से लगे पौधों व क्यारियों का भी सौंदर्यकरण किया गया….पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर/मसूरी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे..