सडक पर सरेआम दबंगई दिखाने वाले युवकों के सिर से दून पुलिस ने उतारा दबंगई का भूत..घटना में शामिल यूपी निवासी 02 युवकों को गिरफ्तार कर कानूनी शिकंजा कसा..घटनाक्रम के वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए SSP देहरादून ने दिये कार्रवाई के निर्देश

सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट की घटना के वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए थे कार्यवाही के निर्देश..

घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को दून पुलिस में किया गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त वाहन को किया सीज..

देहरादून: देहरादून के चकराता रोड पर मामूली बात पर मारपीट कर सरेआम दबंगई दिखाने वाले दो युवकों के सिर से गुंडई का भूत उतारते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं घटना में प्रयुक्त अभियुक्तों की कार को भी सीज किया गया हैं.. गिरफ्तार किए गए दोनों युवक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार सोमवार देर शाम देहरादून के चकराता रोड़ पर मामूली कार से टक्कर होने पर दोनों आरोपी अपनी गाड़ी से उतरे और टक्कर मारने वाले युवक की जमकर पिटाई करते सरेआम सड़क पर ट्रेफ़िक रोक दबंगई दिखाई..इसके कुछ देर बाद ये पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया..

यह भी पढ़ें 👉  समंदर बनी ,सरोवर नगरी .पानी मे समाई शहर की सड़कें, डूब गए कई वाहन । देखिए ..पानी पानी हुई पर्यटन नगरी की तस्वीरे..

वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने दिये कार्रवाई के निर्देश

थाना कैंट पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें कार सवार कुछ युवकों द्वारा चकराता रोड पर उनके वाहन को हल्की टक्कर लगने पर एक अन्य कार सवार व्यक्तियों के साथ मार-पीट तथा गाली गलौच की जा रही थी.इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक कैण्ट को अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे.इसी क्रम में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा वायरल वीडियों में दिख रहे वाहन संख्या: यू0पी0-11-बीएम-1183 के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 01: गौरव कुमार पुत्र सोमपाल निवासी: सहजवा, थाना रामपुर, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष तथा 02: सुमित कुमार पुत्र रामकुमार निवासी: ग्रा0 सबदलपुर, थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया.साथ ही संबंधित वाहन को सीज किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  शहीद स्थल पर धरना-प्रदर्शन की ज़िद्द पर अड़े युवाओं से मौके पर पहुँचकर प्रशासन ने इसलिए फिर दोहराई अपील.. देखें वीडियो

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें