संवेदनशील रेडियोएक्टिव डिवाइस मामलें में एक और अभियुक्त को दून पुलिस ने दबोचा.. कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ जारी.. अब 06 अभियुक्त गिरफ्त में.. गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने की तैयारी..

देहरादून:थाना राजपुर क्षेत्र में बरामद संदिग्ध RAM (रेडियोएक्टिव मैटेरियल) इलैक्ट्रानिक डिवाइस क्लोन  अपराध मामलें में एक और अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर थाना मंडी इलाके से गिरफ्तार किए गए अभियुक्त राशिद पुत्र जाहिद हसन के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध होने के उपरांत उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. इससे पहले इस केस में गिरफ्तार किए गए पांच अभियुक्तों से पूछताछ में ही राशिद का नाम सामने आया था.ऐसे में अब तक इस संवेदनशील मामले में 06 अभियुक्त गिरफ्तार किया जा चुके हैं.

कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ जारी..

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन डिलीवरी की आड़ में नशे का धंधा,डिलीवरी कर्मी सहित रिकवरी और केश कलेक्शन एजेंटों का होगा विशेष सत्यापन: SSP.. आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की होगी पहचान..

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में प्रकाश में आए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस की गहन पूछताछ जारी हैं. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जल्द ही पुलिस कस्टडी डिमांड में लेकर विस्तृत पूछताछ और मुकदमें से संबंधित माल की बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी..

बता दें कि थाना राजपुर में बरामद संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल डिवाइस क्लोन बनाने अपराध में बीते 12 जुलाई 2024 को 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर   न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त डिवाइस को सहारनपुर निवासी राशिद से खरीद कर लाना बताया गया था.साथ ही उक्त प्रकरण में कुछ अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी दी गयी थी.ऐसे में अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त राशिद पुत्र जाहिद हसन निवासी नयाबांस चिलकाना रोड थाना मण्डी जनपद सहारनपुर (यूपी) को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.इसी दौरान घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस व अन्य एजेंसियों द्वारा भी राशिद से पूछताछ की गयी. पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को अभियुक्त राशिद पुत्र जाहिद हसन के उक्त अपराध में सम्मिलित होने के साक्ष्य प्राप्त हुये हैं,जिसके आधार पर अभियुक्त राशिद को  गिरफ्तार किया गया. 

यह भी पढ़ें 👉  लड़कियां देख निकाल रहा था साईलेंसर की आवाज, ट्रैफिक पुलिस ने किया Clean-Bold,यूट्यूब ब्लॉगर पर मुकदमा सहित गिरफ्तारी.देखें वीडियो 

एसएसपी देहरादून के अनुसार इस प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा अन्य व्यक्तियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है,जिनसे इस संवेदनशील मामलें में गहन पूछताछ की जा रही है.वही इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर उनसे विस्तृत पूछताछ कर दर्ज मुकदमें से संबंधित अन्य माल की बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी..

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: ढोल नगाडों के साथ गुण्डा एक्ट में RTI एक्टिविस्ट/ अधिवक्ता को दून पुलिस ने किया 6 माह के लिए जिलाबदर..

गिरफ्तार अभियुक्त :-

राशिद पुत्र जाहिद हसन निवासी – नयाबांस चिलकाना रोड, थाना मण्डी, जनपद सहारनपुर, (उत्तरप्रदेश)

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें