शर्मनाक:दुष्कर्म के आरोप में तथाकथित पत्रकार को गिरफ्तार कर दून पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेला…

महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील पुलिस: SSP दून..

देहरादून: इंस्टाग्राम से दोस्ती कर होटल में ले जाकर जबरन दुष्कर्म करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी आरोप में एक तथाकथित पत्रकार को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला है.. मामला राजपुर क्षेत्र से संबंधित है.थाना राजपुर प्रभारी पी.डी.भट्ट के अनुसार पीड़िता ने इस विषय में लिखित तहरीर दी.जिसके बाद मामलें की गंभीरता को देखते हुए जांच- विवेचना के दौरान आरोपी पत्रकार के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य व सबूत प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया.और फिर मुखबिर की सूचना पर आरोपी शाहबाज को 27 जनवरी 2025 को ओल्ड मसूरी रोड से गिरफ्तार किया..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून जनपद में क़ानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के दृष्टिगत बंपर पुलिस दरोगा/इंस्पेक्टरों के तबादले….शहर कोतवाल सहित मसूरी,विकासनगर भी कोतवाल बदले गए.. SOG इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी को थाना सहसपुर का चार्ज..

 थाना राजपुर पुलिस के अनुसार एक पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके साथ अभियुक्त शाहबाज द्वारा इंस्टाग्राम पर  दोस्ती कर होटल में ले जाकर ज़बरन दुष्कर्म किया गया. इतना ही नहीं इसके बाद घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई. प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना राजपुर पर मुoअoसंo- 16/25, धारा 64, 351 (2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया..वही घटना की गंभीरता के दृष्टिगत थाना राजपुर पुलिस द्वारा दर्ज मुक़दमें की विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन  की कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाहबाज हुसैन को ओल्ड मसूरी रोड से गिरफ्तार किया गया. 

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा,1लाख 14 हजार प्रतिबंधित दवाइयों के साथ 02  तस्कर गिरफ्तार,धर्मनगरी के कई मेडिकल स्टोर भी कार्यवाही की जद में..

 गिरफ्तार अभियुक्त..

शाहबाज हुसैन उर्फ सोम पुत्र महाराज हुसैन निवासी घास मंडी थाना राजपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष 

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें