अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से बलात्कार करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेला..महिला अपराधों के प्रति सवेंदनशील पुलिस:SSP देहरादून…

देहरादून: महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के मामलें में दून पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है.. मामला कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र का है,जहां अपने महिला दोस्त को विश्वास में लेकर पहले उसे अपने प्राइवेट वीडियो बनवाकर युवक द्वारा अपने पास मंगवाया,और फिर उसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए आरोपी ने जबरन महिला दोस्त का बलात्कार किया.. इतना ही नहीं दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक ने उसी अश्लील वीडियो को फिर अपने दोस्त को भी भेजा,जिसके बाद उसके दोस्त ने भी पीड़िता के वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसने भी बलात्कार किया..बात यही नहीं रुकी,आरोप हैं कि इसके बाद भी दोनों आरोपियों ने ब्लैकमेल करने का सिलसिला जारी रखते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाने और किसी को न बताने को लेकर युवती की जान से मारने की धमकी भी दी..ऐसे में आखिरकार परेशान होकर महिला ने इस बात की लिखित शिकायत ऋषिकेश कोतवाली में की.मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के आदेश दिए..इसी क्रम पुलिस ने दुष्कर्म से जुड़े पर्याप्त साक्ष्यों को एकत्र को आरोपित दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.. 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: अवैध खनन-ओवरलोडिग के विरुद्ध देहरादून SSP का डंडा जारी..पछवादून और डोईवाला क्षेत्र में 12 डम्पर सीज...07 पर MV Act में कार्यवाही..

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस के अनुसार 03 नवंबर 2024 को शिकायतकर्ता महिला (वादिनी) द्वारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया.वादिनी ने बताया कि वह प्रदीप चन्द्र नाम के व्यक्ति से पिछले 01 साल से बातचीत करती थी.प्रदीप ने वादिनी से शादी करने का वादा करके पहले उसे अपने विश्वास में लिया.फिर हाल के दिनों में प्रदीप ने  वादनी से उसकी प्राईवेट वीडियो बनवाकर अपने फ़ोन पर मंगवाया.बस फिर क्या था इसके बाद प्रदीप ने उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वादिनी को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सबंध बनाये. इतना ही नहीं  अभियुक्त ने उसी अश्लील विडिय़ो को अपने दोस्त प्रदीप कुमार को भी भेजा. इसके बाद दोस्त ने भी वादिनी को ब्लैकमेल कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये. जब वादिनी द्वारा इसका विरोध किया गया तो आरोप हैं कि उक्त व्यक्ति द्वारा वादनी को विडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी गयी..ऐसे में वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर धारा 376,506 BNS भा0द0वि0 बनाम प्रदीप चन्द्र और प्रदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  STF का शिकंजा:50 हज़ार का इनामी फ़्रॉड भूमाफिया गिरफ्तार,2021 से चल रहा था फ़रार..

महिला अपराधों के प्रति सवेंदनशील दून पुलिस:SSP देहरादून

वही महिला अपराध से जुड़े मामलें की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा दर्ज मुकदमें में आवश्यक साक्ष्य संकलन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये.इसके बाद पुलिस टीम द्वारा दर्ज मुकदमें में नामजद दोनों अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया.अभियुक्तों से पूछताछ करने और दर्ज FIR में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.. 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीड़वासा में हुआ भूस्खलन से बड़ा हादसा..03 की मौत,08 श्रद्धालुओं को SDRF ने समय रहते किया रेस्क्यू..

  गिरफ्तार अभियुक्त :-

1-  प्रदीप चन्द्र पुत्र दरबान सिंह नि0 ग्राम टोला तहसील यमकेश्वर, थाना लक्ष्मणझूला, पौडी गढवाल, उम्र- 26 वर्ष..

2-  प्रदीप कुमार पुत्र रमेश चन्द नि0 ग्राम- पटना तहसील यमकेश्वर, थाना लक्ष्मणझूला, पौडी गढवाल, उम्र- 31 वर्ष। 

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें