महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस:SSP दून
देहरादून: युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सेलाकुई क्षेत्र से सामने आया हैं. महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए एक बार फिर एसएसपी देहरादून के सख्त निर्देश पर सेलाकुई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला हैं. गिरफ्तार अभियुक्त मनमोहन पुत्र सुधीर कुमार,(उम्र 30 वर्ष)मूल रूप से नउत्तरप्रदेश कस गगरिया लखीमपुर खीरी का निवासी हैं..

थाना सेलाकुई प्रभारी पी०भी०भट्ट के अनुसार सेलाकुई निवासी युवती के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था. पीड़ित युवती ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि मनमोहन पुत्र सुधीर कुमार द्वारा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. प्रथम दृष्टया जांच में सही पाए जाने पर शिकायत पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई पर धारा बीएनएस 351(3)/69 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया….घटना की संवेदनीशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई.इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म आरोपी अभियुक्त मनमोहन को सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया..
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- मनमोहन पुत्र सुधीर कुमार निवासी गगरिया लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल शिव मंदिर सेलाकुई उम्र 30 वर्ष
धरपकड़ पुलिस टीम:-
1- उ०नि० पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- म०उ०नि० मीना रावत
3- अ०उ०नि० कृपाल सिंह
4- हे०कां० हरेंद्र सिंह
5- कां० उपेंद्र भंडारी









