
हुड़दंग/मारपीट शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा :SSP दून
वाहन को पास न देने पर प्रेमनगर क्षेत्र में दो पक्षो में हुआ था विवाद और मारपीट..
देहरादून :थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नंदा की चौकी के पास एक बस चालक और छोटा टोयोटा ट्रक के चालक के बीच पास न देने को लेकर विवाद हो गया है.देखते ही देखते दोंनो पक्षों के बीच सड़क पर हुड़दंग मचा मारपीट होने लगी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस ने मौक़े पर पहुंच पांच आरोपित व्यक्तियों को हिरासत में लिया.इसके बाद हिरासत में लिए सभी लोगों को थाने में लाकर जमकर कानून का पाठ बढ़ाया गया..अब पुलिस इस मामलें में आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही हैं.

हुड़दंग/मारपीट शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश :एसएसपी दून
पुलिस के अनुसार एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है.इसी क्रम में 30 नवम्बर 2025 को थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि नंदा की चौकी के पास एक बस चालक तथा छोटा टोयोटा ट्रक के चालक के बीच पास न देने को लेकर विवाद हो गया है. इतना ही नहीं दोंनो पक्षों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग व मारपीट की जा रही है.सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों वाहन चालकों के बीच धूलकोट तिराहे से एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ और वाहन को पास न दिए जाने के कारण विवाद हो गया था,जिसके चलते दोनों पक्षो और उनके जानने वालों के बीच लड़ाई झगड़ा हो गया था. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया गया. लेकिन दोनों ही पक्ष एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए. ऐसे में मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया गया. इसके बाद सभी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई.
हिरासत में लिए व्यक्तियों का विवरण
1- राजेश कुमार पुत्र फेरू सिंह निवासी अपर कोल्हू पानी नंदा की चौकी प्रेमनगर जनपद देहरादून
2- सूरज लोहान पुत्र राजेश कुमार निवासी उपरोक्त
3- सचिन पुत्र नरेश निवासी लांघा सहसपुर जनपद देहरादून
4- प्रीतम सिंह पुत्र राम सिंह निवासी डाकपत्थर विकास नगर जनपद देहरादून
5- जितेंद्र पंडित पुत्र स्वर्गीय रतन सिंह निवासी डाकपत्थर रोड विकासनगर देहरादून









