
पूर्व में अवैध मादक पदार्थों के साथ अभियुक्त के साथी को पुलिस ने किया था गिरफ्तार..
देहरादून: नशे तस्करों के खिलाफ दून पुलिस की युद्धस्तर पर कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर सेलाकुई पुलिस ने एनडीपीएस मुकदमे में फरार चल रहे वांटेड अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.. सेलाकुई थानाध्यक्ष पी०डी०भट्ट के अनुसार पूर्व में अवैध मादक पदार्थों के साथ अभियुक्त के साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.पूर्व में गिरफ्तार तस्कर तस्लीम से पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त नईम पुत्र अजीमुल्ला का नाम प्रकाश में आया था..

बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री उत्तरखण्ड 2025” के विजन को साकार करने के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों कों चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है. जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.इसी क्रम में थाना सेलाकुई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 – 54/24 धारा 8/21/29 एनडीपीएस, जिसमे पूर्व में पुलिस द्वारा 01 नशा तस्कर दिलशाद को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार लिया गया था, जिससे पूछताछ में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त एक अन्य नशा तस्कर नईम का नाम प्रकाश में आया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी, पर अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था.ऐसे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था, साथ ही मोबाइल सर्विलांस की सहायता से भी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे, पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा मुखबिर की सूचना पर अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त तस्लीम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- नईम पुत्र अजीमुल्ला निवासी बड़ा रामपुर, थाना सहसपुर, उम्र- 40 वर्ष
धरपकड़ पुलिस टीम :-
1- उ०नि० पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार
3- कां० उपेंद्र भंडारी