
एसएसपी देहरादून का उपद्रवी छात्रों को कड़ा संदेश “ पढाई की आड में अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त.. आपराधिक गतिविधियों में मिली संलिप्तता तो होगी सख़्त कार्यवाही..
सभी छात्रो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित यूनिवर्सिटी को भेजी रिपार्ट..
वर्ष 2025 में पुलिस द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर अब तक अलग-अलग यूनिवर्सिटियों से 85 उपद्रवी छात्रों को किया जा चुका है निष्कासित.
पुलिस द्वारा सभी यूनवर्सिटी/संस्थानों, कॉलेजों में पड़ने वाले छात्रों में मध्य चल रहे विवाद की जुटायी जानकारी, कई उपद्रवी छात्र पुलिस की रडार पर.
देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र स्थित एक बॉयज हॉस्टल के बाहर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 07 और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के गिरफ्त में आने वाले यह सभी छात्र एक ही यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दो अलग-अलग छात्र हैं.इन दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई के कारण 24 अगस्त 2025 को हॉस्टल के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई थी.पुलिस अब तक इस मामले में 08 छात्रों की गिरफ्तारी कर चुकी है. पुलिस के अनुसार इन सभी आरोपी छात्रों के विरुद्ध पुलिस द्वारा रिपोर्ट तैयार कर संबंधित यूनिवर्सिटी को भेज गई हैं. ताकि कॉलेज नियम अनुसार निष्कासन की कार्रवाई की जा सके..
थाना प्रेमनगर पुलिस के अनुसार 24 अगस्त 2025 को प्रेमनगर क्षेत्र में ब्वायज पी0जी0 के बाहर हुई फायरिंग की घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के 24 घंटे के अन्दर घटना में शामिल 01 अभियुक्त वेद भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया था. अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि उनकी यूनिवर्सिटी में 02 गुटों के बीच आपसी वर्चस्व कोे लेेकर पूर्व से ही चले आ रहे विवाद के चलते दूसरे पक्ष को डराने की नीयत से उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इसी क्रम में प्राप्त जानकरी का त्वरित संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उपद्रवी छात्रों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिस पर प्रेमनगर पुलिस द्वार 25 अगस्त 2025 की रात्रि में दोनों गुटों के 07 उपद्रवी छात्रों को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर किया गया. सभी छात्रों को सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर भारी मुचलके से पाबंद कराया गया. इसके साथ ही सभी सातों छात्रों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु संबंधित यूनिवर्सिटी को रिपोर्ट भेजी गई..
उपद्रवी छात्रों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया: SSP दून
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के अनुसार थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित यूनिवर्सिटी,शैक्षिक संस्थानों ,कॉलेज में ऐसे उपद्रवी छात्राओं की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.साथ ही पूर्व में हुए विवादों का संज्ञान लेते हुए सभी उपद्रवी छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है.वर्ष 2025 में अलग-अलग संस्थानों में हुए विवादों में पुलिस द्वारा उपद्रवी छात्रों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के साथ-साथ सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों को भी उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी, जिसके आधार पर अब तक 85 उपद्रवी छात्रों को विभिन्न शिक्षण संस्थानो से निष्कासित किया जा चुका है। वही इसके अतिरिक्त उपद्रवी छात्रों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया हैं..
गिरफ्तार छात्र:-
1- वैभव तिवारी पुत्र शिवबच्चन तिवारी निवासी सारनाथ हीरामनपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष
2- उत्तम सैनी पुत्र त्रिलोक सैनी ग्राम टीपरा थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
3- मयंक चौहान पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम कासमपुर गढ़ी, अफजलगढ़, थाना अफजलगढ़, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
4- आयुष पुत्र कमल सिंह ग्राम अटेरना, थाना रजबपुर, जिला अमरोहा
5- युवराज पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम मुसेल, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 19 वर्ष
6- अर्जुन पुत्र अनिरुद्ध निवासी ग्राम रणखंडी देवबंद, थाना देवबंद
7- दिव्य पुत्र कुलदीप चौधरी निवासी धामपुर बिजनौर, थाना बिजनौर