पुलिस की बस सेवा का लाभ लेकर शराबी लगातार पहुंच रहे थाने..
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार जारी है दून पुलिस का अभियान…
नये साल में विगत 10 दिनों के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 585 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा लाया गया थाने..
सभी के विरुद्ध पर पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई करते हुए वसूला गया 01 लाख 87 हज़ार रुपये का जुर्माना, दी गई सख्त हिदायत..
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 278 वाहन चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी 278 वाहनों को किया सीज..
देहरादून: सड़क किनारे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर अभियान बदस्तूर जारी हैं. अभियान के दौरान विगत 10 दिनों में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 585 व्यक्तियों को थाने लाया गया.इतना ही नहीं थाने लाये गये सभी व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान कर 1,87,000 (एक लाख सत्तासी हज़ार ) ₹ का जुर्माना भी वसूला गया. साथ ही सभी नशेडी क्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब/ नशा न करने की सख्त हिदायत दी गई. इस अभियान के दौरान विगत 10 दिनों के दौरान पुलिस द्वारा सार्वजनिक मार्गो पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 278 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उक्त सभी 278 वाहनों को सीज किया गया..